अशोक गहलोत और सचिन पायलट। -फाइल फोटो |
नई दिल्ली। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सचिन पायलट को 'गद्दार' बताते हुए कहा कि ऐसे व्यक्ति को सीएम नहीं बनाया जा सकता। उन्होंने आरोप लगाया कि पायलट ने 2020 में कांग्रेस के खिलाफ विद्रोह किया था और अपनी ही सरकार को गिराने की कोशिश की थी।
इस टिप्पणी ने राजस्थान में कांग्रेस पार्टी में दरार को और बढ़ा दिया है, जहां अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं। कांग्रेस नेता राहुल गांधी के नेतृत्व में भारत जोड़ो यात्रा भी राजस्थान में प्रवेश करने वाली है। मध्य प्रदेश में बृहस्पतिवार को इस यात्रा में राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा के साथ चलने वाले पायलट ने गहलोत की टिप्पणी पर अभी कोई प्रतिक्रिया नहीं दी।
गहलोत ने यह भी आरोप लगाया कि भाजपा के वरिष्ठ नेता अमित शाह पायलट के विद्रोह में शामिल थे, जब कुछ कांग्रेस विधायक एक महीने से अधिक समय तक गुरुग्राम के एक रिसॉर्ट में ठहरे हुए थे। उन्होंने इस बात का सबूत होने का दावा किया कि पायलट सहित उन विधायकों को 10-10 करोड़ रुपये दिए गये थे।
إرسال تعليق