मंडला पुलिस ने चलाया जागरूकता अभियान




मंडला। नशा मुक्ति अंतर्गत मंडला पुलिस के विभिन्न थानों द्वारा वृहद स्तर पर लगातार जन जागरूकता अभियान पूरे जिले में चलाया जा रहा है। मंडला पुलिस द्वारा अवैध शराब के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए विभिन्न थानों द्वारा 08 प्रकरण पंजीबद्ध कर 49 लीटर अवैध शराब जब्त किया गया। संदिग्ध स्थानों की लगातार चेकिंग की जाकर दबिश दी जा रही हैं। मादक पदार्थ का नशा कराने वाले तथा शराब पिलाने एवं पीने के लिए चिन्हित स्थानो को लगातार किया जा रहा हैं। 

नशा मुक्ति अभियान के अंतर्गत मंडला पुलिस द्वारा अलग-अलग थाना अंतर्गत सार्वजनिक स्थानों बाजार, मंडई इत्यादि में पोस्टर बैनर के माध्यम से थाना प्रभारी द्वारा अपनी अपनी टीम के साथ में भ्रमण कर नशामुक्ति का संदेश दे रहे हैं।

मंडला महिला थाना प्रभारी निरीक्षक ममता परस्ते द्वारा उत्कृष्ट विद्यालय मंडला में नशामुक्ति अभियान अंतर्गत जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें निरीक्षक ममता परस्ते ने अपनी टीम के साथ बच्चों को नशा से होने वाले दुष्परिणामों के संबंध में बताते हुए किसी भी प्रकार के नशे से दूर रहने एवं हमेशा यातायात नियमों का पालन करने की शपथ दिलाई गई।

ग्राम हिरदेनगर मेला मंडई में आए हुए आम जनों को नशा मुक्ति अभियान के तहत सभी प्रकार के नशा से दूर रहने के लिए और यातायात नियमों का पालन करने के लिए बाइक चलाते समय अनिवार्य उसे हेलमेट पहनने के लिए प्रेरित किया गया संदेश दिया गया। 

थाना बम्हनी पुलिस द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में अभियान अंतर्गत लोगों को जानकारी देते हुए नशा न करने की समझाइश देते हुए शपथ दिलाई गई |

Post a Comment

أحدث أقدم