जबलपुर। काशी–तमिल संगमम के तहत जबलपुर से गुजरने वाली यात्री गाड़ियों के क्रम में आज सोमवार को पांचवी ट्रेन न. 22669 का आगमन हुआ। इस अवसर पर स्टेशन डायरेक्टर मृत्युंजय कुमार, रेलवे चिकित्सक डॉ. रवि शंकर मीना, आरपीएफ थाना प्रभारी इरफ़ान मंसूरी, स्टेशन प्रबंधक संजय जैसवाल सहित रेलवे के अनेक अधिकारियो ने ट्रेन के यात्रियों का स्वागत किया। इस अवसर पर आरपीएफ के बैंड दल की शानदार धुन पर दक्षिण भारत के संगमम ट्रैन के यात्रियों ने दक्षिण भारतीय शैली का शानदार नृत्य प्रस्तुत किया।
डीआरएम विवेक शील के निर्देशन और वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक विश्व रंजन के मार्गदर्शन में हुए सम्मान से संगमम के यात्री बहुत खुश नज़र आये और जबलपुर की प्रशंसा करते हुए गंतव्य काशी की ओर रवाना हुए। उल्लेखणीय है कि इन दिनों काशी-तमिल संगमम 2022 ‘‘आजादी के अमृत महोत्सव‘‘ के हिस्से के रूप में भारत सरकार के ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत‘ समारोह में उक्त यात्री शामिल होंगे। यात्री दक्षिण भारत से बनारस की यात्रा पर जा रहें हैं। .
إرسال تعليق