अब बालीवुड में धूम मचाएगा गाड़ी वाला आया घर से कचरा निकाल गीत

मण्डला के श्याम बैरागी का गीत अभिनेता वरुण धवन और कृति सेनन की फिल्म भेड़िया में शामिल 


मण्डला। आदिवासी अंचल के गीतकार और गायक श्याम बैरागी का लोकप्रिय गीत गाड़ी वाला आया घर से कचरा निकाल जिसे अब तक नगर पालिका एवं नगर निगम की कचरे वाली गाड़ियों में लाउडस्पीकर के माध्यम से सुना जा रहा था। स्वच्छता अभियान का यह गीत अब बड़े पर्दे के माध्यम से भी जन जन तक पहुंच कर लोगों को स्वच्छता का संदेश देगा। युवाओं के पसंदीदा बालीवुड अभिनेता वरुण धवन और अभिनेत्री कृति सेनन की बहुप्रतीक्षित फ़िल्म भेड़िया में‌ गीत सुनने को मिलेगा।
नई देहली में आयोजित फ़िल्म भेड़िया के इवेंट में गीतकार श्याम बैरागी शामिल हुए। यह फिल्म सिनेमा घरों में 25 नवंबर को रिलीज हो रही है। निर्देशक अमर कौशिक ने इस फिल्म को उत्तराखंड के जंगलों में फिल्माया है।
  • सरकारी योजनाओं के प्रचार-प्रसार के लिए 200 गीत लिखे 
शिक्षक श्याम बैरागी कान्हा किसली के समीपस्थ ग्राम बहेरी इंद्री के किसान परिवार में जन्मे। श्याम बैरागी का बचपन से ही साहित्य से लगाव रहा। अब तक इन्होंने हजारों गजलें एवं सैकड़ों गीत लिखे। सरकारी योजनाओं के प्रचार-प्रसार के लिए 42 ऑडियो सीडी के लिए लगभग 200 गीत रिकॉर्ड किए जो अपने आप में विशिष्ट उपलब्धि है। 
हाल ही में तिरंगा गीत अपने भारत में घर-घर तिरंगा लगे और निरक्षरता से आजादी के लिए अक्षर सीख गयन रे गीत लिखा और गाया।
  • कई सम्मान मिले 
पूरे देश में स्वच्छता के प्रति जनमानस में अलख जगाने के लिए इन्हें महाराष्ट्र नागपुर में बाला साहब तिरपुड़े जनजागृति सम्मान, छत्तीसगढ़ रायपुर में छालीवुड स्टारडम सिने अवार्ड, कन्नौज में नागरिक सम्मान, मध्यप्रदेश इंदौर में मुख्यमंत्री द्वारा विशिष्ट स्वच्छता सम्मान, जबलपुर में साहित्यिक सामाजिक संस्था वर्तिका द्वारा जन चेतना राष्ट्रीय अलंकरण से सम्मानित किया जा चुका है। 

Post a Comment

और नया पुराने