जबलपुर-पूना सहित तीन यात्री गाड़ियां निरस्त और तीन के मार्ग में बदलाव



जबलपुर। भुसावल तथा जलगांव रेलखंड में रेल प्रशासन द्वारा  रेलवे ट्रैक पर नान इंटरलॉकिंग का कार्य करने के कारण आगामी 4 दिसंबर को तीन जोड़ी यात्री गाड़ियों को निरस्त किया गया है।            
इस संबंध में वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री विश्वरंजन ने बताया कि जबलपुर मंडल की 3 जोड़ी यात्री गाड़ियों, जबलपुर से पुणे जाने वाली ट्रेन नंबर 02132 तथा पुणे से वापस आने वाली ट्रेन नंबर 02131 आगामी 4 एवं 5 दिसंबर को नहीं चलेगी। इसके अतिरिक्त रीवा से राजकोट के बीच जबलपुर होकर चलने वाली ट्रेन नंबर 22938 तथा वापसी में 22937 एवम कटनी से भुसावल के बीच चलने वाली पैसेंजर गाड़ी नंबर 11127 एवं 28 को चार तथा पांच दिसम्बर को निरस्त किया गया है।  
इसी तरह  छपरा से सूरत के बीच चलने वाली ताप्ती गंगा एक्सप्रेस nambary, भागलपुर से सूरत जाने वाली ट्रेन नंबर22948 तथा दानापुर से उधना जाने वाली ट्रेन नंबर 20934 आगामी 4 दिसंबर को जबलपुर स्टेशन नहीं आयेगी। इन ट्रेनों को कटनी से बीना, संत ह्रदय राम नगर, रतलाम  मार्ग से गंतव्य की ओर जायेगी। श्री रंजन ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि वे उक्त गाड़ियों में यात्रा करने के पूर्व रेलवे इंक्वारी से समुचित जानकारी प्राप्त कर लें।  

Post a Comment

और नया पुराने