जबलपुर-सिंगरौली इंटरसिटी और मेमू ट्रेन निरस्त




जबलपुर। जबलपुर रेल मंडल के कटनी से सिंगरौली रेल खंड में रेलवे द्वारा कुछ स्टेशनों पर रेलवे लाइन के दोहरीकरण के कारण दो यात्री गाड़ियों को निरस्त किया गया है। इस संबंध में वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक  विश्वरंजन ने बताया कि जबलपुर से सिंगरौली जाने वाली इंटरसिटी ट्रेन नंबर 11651 आज बुधवार 9 नवंबर से 17 नवंबर तक तथा वापसी की  गाड़ी न.11652 कल 10 नवंबर से 18 नवंबर तक जबलपुर से सिंगरौली के बीच निरस्त रहेगी। इसी तरह कटनी से बरगवां स्टेशन के बीच चलने वाली मेमू ट्रेन नंबर 066 23/24 भी कल 10 नवंबर से 17 नवंबर तक निरस्त रहेगी। रेल प्रशासन द्वारा कटनी सिंगरौली रेल खंड पर स्थित सरई ग्राम, गजरा बहरा और देवरा ग्राम स्टेशनों पर रेलवे ट्रैक के दोहरीकरण का कार्य किया जाना है। इस नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के चलते रेल प्रशासन ने उक्त यात्री गाड़ियों को निरस्त किया है। इस रेलखंड पर रेल लाइन के दोहरीकरण हो जाने के उपरांत यहां पर यात्री गाड़ियों के तीव्र गति से एवं अधिक संख्या में चलने की संभावनाएं बढ़ जायेगी।                      

Post a Comment

أحدث أقدم