इंदिरा जी द्वारा बैंकों का राष्ट्रीयकरण करने से मिला था लाखों युवाओं को रोजगार

साहसिक निर्णय के लिए याद की जाएंगी इंदिरा जी    
पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का की जयंती मनाई गई 


जबलपुर | पूर्व प्रधानमंत्री भूतपूर्व पीएम और भारत रत्न इंदिरा गांधी की जयंती बिलपुरा में उल्लास पूर्वक मनाई गई और जयंती के अवसर पर गांधी चौपाल का कार्यक्रम आयोजित किया गया | जिसमें पनागर विधानसभा के समन्वयक सुभाष पटेल ने भूतपूर्व पीएम इंदिरा गांधी के तस्वीर पर माल्यार्पण करते हुए कहा क़ि इंदिरा गांधी आजाद भारत की इकलौती पीएम रही, जिनके नेतृत्व में बैंकों का राष्ट्रीयकरण हुआ | लाखों युवाओं को बैंकों में नौकरी करने का मौका दिया | प्रदेश प्रतिनिधि ने कहा कि देश पीएम इंदिरा गांधी को अंतिम वक्त याद करता रहेगा क्योंकि जितने साहसिक निर्णय उनके कार्यकाल में हुए, वो मिसाल कायम करने के लिए काफी है | 
कार्यक्रम में शंकर सिंह, सुनील सराठे, राजकुमार, अतुल विश्वकर्मा, रघुनाथ विश्वकर्मा, श्रीमती शकुंतला खत्री, कल्पना महोबिया, सुनीता नामदेव, हेमलता बिरहा, राजकुमारी, लक्ष्मी बाई, गुड्डी बाई, प्रेम बाई, कौशल्या बाई शारदा बाई, शशि बाई, निर्भय रघुवंशी, कृष पटेल, मिट्ठू लाल, बांकेलाल, एड. विजय सिंह, मदन कुंडे और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राजेंद्र वाल्मीकि भी उपस्थित रहे |
  • बरेला में गाँधी चौपाल कार्यक्रम आयोजित 

कांग्रेस द्वारा बरेला में आयोजित गाँधी चौपाल कार्यक्रम में पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न श्रीमती इंदिरा गांधी और रानी लक्ष्मीबाई जयंती पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी द्वारा उनके तैलीय चित्र पर माल्यार्पण किया गया। कार्यक्रम में पनागर विधानसभा के समन्वयक सुभाष पटेल, बरेला ब्लॉक अध्यक्ष अरविंद तिवारी, एड. शंकर सिंह, विजय जैन, मुकेश, रघुवर पटेल, सतेन्द्र गर्ग, नरेश पटेल, राजेन्द्र वाल्मीक, एड. विजय सिंह, कपिल  पटेल, दिनेश सोनी, विपिन झारिया, विवेक बैरागी, एड. शेख शफीक, माधव शर्मा आदि उपस्थित रहे। 

Post a Comment

أحدث أقدم