आरोपी आफताब को लड़की के शव के टुकड़ों की निशानदेही के लिये महरौली के जंगल ले जाया गया


हत्या के आरोपी आफताब को महरौली के जंगल ले जाती पुलिस।

नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस अपनी लिव इन पार्टनर की हत्या के आरोपी 28 वर्षीय एक व्यक्ति आफताब को मंगलवार को छतरपुर के महरौली जंगल में ले गयी जहां उसने कथित रूप से शव के टुकड़े फेंके थे। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि इस हत्या की जांच के तहत आरोपी आफताब अमीन पूनावाला को जंगल के अलावा शहर के कुछ अन्य स्थानों पर ले जाया जाएगा। 

जब पूनावाला को पुलिसकर्मी जंगल में ले गये तब उसका चेहरा कपड़े से ढका था तथा कैमरामैन एवं पत्रकार उसका फोटो एवं बयान लेने के लिए आपाधापी कर रहे थे। ऐसा लगता है कि इस नृशंस हत्या को लेकर जनाक्रोश सामने आने लगा है क्योंकि जब छतरपुर के जंगल में उसे ले जाया गया तब वहां एक महिला ने उससे सवाल किया कि उसे अपनी करतूतों पर शर्म नहीं है।

Post a Comment

और नया पुराने