श्रद्धा हत्याकांडः आफताब ने कभी भी हत्या की बात अदालत में कबूल नहीं कीः आरोपी के वकील



नई दिल्ली। आफताब अमीन पूनावाला के वकील ने दावा किया कि पूनावाला ने अदालत के समक्ष अपनी ‘लिव इन पार्टनर’ श्रद्धा वालकर की हत्या करने की बात अभी तक स्वीकार नहीं की है। पूनावाला के वकील अविनाश कुमार ने कहा, ‘‘मैंने आज पूनावाला से पांच-सात मिनट बात की। सुबह जब मैंने उससे बात की तो वह तनावमुक्त और बेहद आत्मविश्वास में दिखा। उसने आक्रामकता का कोई लक्षण नहीं दर्शाया।’’
वकील ने कहा कि जब उन्होंने पूनावाला से पूछा कि क्या वह मामले में कानूनी कार्यवाही का पालन करने में सक्षम है और क्या वह बचाव पक्ष से संतुष्ट हैं, तो उसने ‘‘हां’’ में जवाब दिया। अविनाश कुमार ने कहा, ‘‘उसने कभी भी अदालत में यह स्वीकार नहीं किया कि उसने वालकर की हत्या की थी।’’ यह पुलिस के इस दावे के विपरीत है कि पूनावाला ने वालकर की हत्या करने और उसके शरीर के अंगों को विभिन्न स्थानों पर फेंकने की बात स्वीकार की है।
अविनाश कुमार ने कहा कि पूनावाला का परिवार सामने आने से डर रहा है और वे मामले के थोड़ा शांत होने का इंतजार कर रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘‘जो कुछ हुआ उसके बाद वे डरे हुए हैं और फिलहाल मीडिया से दूर रहना चाहते हैं। यहां तक कि मैं भी अभी तक उनसे नहीं मिल पाया हूं। मैं पूनावाला के परिवार से संपर्क करने के लिए अदालत में एक याचिका दायर करने की भी योजना बना रहा हूं।’’ 
अदालत में जज ने आफताब से पूछा कि क्या तुम्हें पता है कि क्या किया है? इस पर आफताब ने किया कि जो कुछ भी किया आवेश में आकर किया। उसने श्रद्धा के नाम का जिक्र नहीं किया। 
क्या आफताब ने कबूला कि श्रद्धा की हत्या की या नहीं?
दिल्ली पुलिस के मुताबिक, आफताब ने श्रद्धा वाकर की हत्या करने की बात कबूल कर ली है। और केवल हत्या ही नहीं, उसने उसकी हत्या करने के बाद जो किया उसका विस्तृत विवरण प्रकट किया। पुलिस के मुताबिक, आफताब ने 18 मई से एक हफ्ते पहले ही श्रद्धा को मारने का मन बना लिया था। मारपीट के बाद आफताब बाहर चला गया और गांजा पीने लगा। जैसे ही वह वापस आया, श्रद्धा ने फिर से लड़ाई शुरू कर दी और आफताब ने उसकी गला दबाकर हत्या कर दी। फिर उसने शरीर के पास बैठकर मारिजुआना धूम्रपान किया और अगले दिन उसने फ्रीजर और चाकू का ऑर्डर दिया। फिर उसने शरीर के 35 टुकड़े कर दिए और हिस्सों को फ्रीजर में रख दिया। अगले कुछ महीनों में, उन्होंने विभिन्न क्षेत्रों में शरीर के अंगों का निपटान किया।

Post a Comment

और नया पुराने