मंडला : आम आदमी पार्टी ने मनाया स्थापना दिवस



मंडला। आम आदमी पार्टी जिला इकाई मंडला ने जिला मुख्यालय स्थित शासकीय प्राथमिक शाला फूलबाड़ी के बच्चों को शैक्षणिक सामग्रियां भेंट कर 26 नवंबर को संविधान दिवस और आम आदमी पार्टी का भी दसवां स्थापना दिवस मनाया है।
पार्टी मीडिया प्रभारी कांशीराम वरकड़े के अनुसार आप कार्यकर्त्ताओं ने शासकीय प्राथमिक शाला फूलबाड़ी मंडला पहुंचकर शिक्षक स्टॉफ और प्रधानाध्यापिका की सहमति लेकर संस्था की गतिविधियों पर आधारित संवाद किया है। 26 नवंबर के दिन के महत्व पर भी  संक्षिप्त में संवाद साझा किया गया। संविधान की उद्देशिका पोस्टर भेंट कर संविधान संदेश प्रचार-प्रसार  घर-घर तक किये जाने का आग्रह किया है। सभी कक्षाओं के छात्र-छात्रों के  साथ अच्छे  इंसान बनने बातचीत करते हुए उनके हाथों शैक्षणिक सामग्रियां भी दी गईं। जिनको पाकर बच्चों के चेहरे खिल उठे। इस अवसर पर उपस्थित आम आदमी पार्टी जिला अध्यक्ष पी.डी. खैरवार, जिला उपाध्यक्ष सहजान परस्ते और कार्यालय सचिव महेंद्र सोनी ने संयुक्त रूप से कहा कि हम सब शिक्षक, अभिभावक, छात्र और सहयोगी आम आदमी पार्टी मिलकर इस स्कूल में पढ़ने वाले छात्रों को बेहतर से बेहतर इंसान बनने प्रेरित कते रहेंगे। जिससे यह स्कूल अन्य स्कूलों के लिए प्रेरणास्रोत बन सके। इस संस्था को बेहतर बनाने में पार्टी सहयोग करने पूरी कोशिश करेगी।

Post a Comment

أحدث أقدم