मण्डला। कलेक्टर हर्षिका सिंह ने 25 नवंबर को डिंडौरी नाका मण्डला के पास रहने वाले बैगा जनजाति के 22 वर्षीय मजदूर युवक संतोष भारतीया के इलाज में बरती गई लापरवाही के कारण जिला चिकित्सालय में हुई मृत्यु के कारणों की जांच हेतु समिति के गठन के आदेश जारी कर दिए हैं। जांच समिति में अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) मण्डला, अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत मण्डला, मुख्य चिकित्सा अधिकारी मण्डला तथा नायब तहसीलदार बम्हनी शामिल हैं।
उन्होंने उक्त समिति को निर्देशित किया है कि उक्त अधिकारीगण कल सुबह 9 बजे जिला चिकित्सालय का भ्रमण कर उक्त संबंध की जांच करेंगे तथा यह स्पष्ट रूप से प्रतिवेदित करेंगे कि उक्त युवक के इलाज में हुई लापरवाही हेतु कौन जिम्मेदार हैं और कल शाम 4 बजे तक उक्त संबंध में अपना प्रतिवेदन स्पष्ट अभिमत सहित प्रस्तुत करेंगे।
एक टिप्पणी भेजें