बरगी नगर : नि:शुल्क उपकरण पाकर खिले दिव्यांगजनों के चेहरे


बरगी नगर l कार्यपालक अध्यक्ष मध्य प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण एवं प्रशासकीय न्यायाधीश मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय जबलपुर के निर्देशानुसार दिव्यांगजन भाई बहनों को निशुल्क कृत्रिम अंग और सहायक उपकरण आज ग्राम पंचायत हरदुली बरगी नगर स्थित उप स्वास्थ्य केंद्र परिसर में एलिम्को के कनिष्ठ प्रबंधक नितिन माहौर और पंचायत समन्वय अधिकारी संदीप यादव द्वारा प्रदान किए गए।
 
विधिक सेवा के पैरा लीगल वालंटियर परवेज खान और पवन सैनी ने जानकारी देते हुए बताया कि उक्त कार्यक्रम में बरगी परिक्षेत्र की दर्जनभर से अधिक ग्राम पंचायत के लगभग 23 हितग्राहियों को आवश्यक उपकरण प्रदान किए गए। जिसके अंतर्गत ट्राई साइकिल, व्हीलचेयर हाथ की छड़ी, श्रवण यंत्र, बैसाखी और  अन्य सहायक उपकरण प्रदान किए गए। 

 

कार्यक्रम प्रधान जिला न्यायधीश नवीन सक्सेना, डालसा के सचिव उमाशंकर अग्रवाल, जिला विधिक सहायता अधिकारी मोहम्मद जिलानी के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया। इस अवसर पर परमानंद कतिया, अनिल रैकवार, रुपेश टहनगुरिया, आरती साहू, सुचित मिश्रा, रामदीन पटेल, संजय विश्वकर्मा, मल्लू झारिया, मनीष तिवारी और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बरगी के कर्मचारियों की उपस्थिति रही।

Post a Comment

أحدث أقدم