सच्चा प्रयास संस्था तथा जिला बाल अधिकार मंच की संयुक्त पहल
बरगी नगर l बाल दिवस के अवसर पर शुरू किए गए बाल अधिकार पखवाड़े का आयोजन सच्चा प्रयास संस्था की पहल पर जिला बाल अधिकार मंच जबलपुर द्वारा बरगी नगर के शासकीय और निजी स्कूलों में विविध प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है। जिसके अंतर्गत रंगोली प्रतियोगिता, मेहंदी, टेबल साज सज्जा, वाद विवाद और अन्य प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है।
इस अवसर पर स्थानीय सरस्वती शिशु मंदिर बरगी नगर विद्यालय में प्रतियोगिताओं का आयोजन शाला के प्रधानाचार्य भूपेंद्र त्रिपाठी और कोष प्रमुख दीपक अग्रवाल के सहयोग से आयोजित हुआ। इस अवसर पर प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कारों का वितरण भी किया गया। जिला बाल अधिकार मंच जबलपुर के संयोजक तथा प्रभारी परवेज खान ने जानकारी देते हुए बताया कि संपूर्ण कार्यक्रम चाइल्ड राइट ऑब्जर्वेटरी मध्यप्रदेश भोपाल के निर्देशन पर इस वर्ष भी आयोजित किया गया। कार्यक्रम का समापन बाल अधिकार जागरूकता हस्ताक्षर अभियान चलाकर समाप्त किया जाएगा। कार्यक्रम में राजाराम रोहित, श्रीमती बबीता पटेल, श्रीमती सीता त्रिपाठी, श्रीमती गीता सोनी, सुश्री कृति चौकसे, सोनाली अग्निहोत्री, अनिल रैकवार, परमानंद कटिया और श्री मुकेश की उपस्थिति उल्लेखनीय रही l
إرسال تعليق