बरगी नगर l सच्चा प्रयास समिति बरगी नगर द्वारा समाज में बच्चों के साथ होने वाले दुर्व्यवहार, भेदभाव, असमानता, हिंसा, बाल मजदूरी, बाल विवाह, लैंगिक अपराध, कुपोषण जैसे ज्वलंत मुद्दों तथा सामाजिक कुरीतियों को लेकर बरगी नगर बस स्टैंड हरदुली में एक हस्ताक्षर अभियान कार्यक्रम चलाया गया।
समिति के संस्थापक तथा संयोजक परवेज खान ने बताया कि भारत में 14 नवंबर को मनाए जाने वाले राष्ट्रीय बाल दिवस से लेकर 20 नवंबर अंतर्राष्ट्रीय बाल दिवस के अवसर पर चाइल्ड राइट्स ऑब्जर्वेटरी मध्यप्रदेश भोपाल के निर्देशन पर एक पखवाड़ा कार्यक्रम मनाया जाता है।
- बच्चों के लिए सकारात्मक माहौल बनाएं
हस्ताक्षर अभियान चलाकर लोगों को इस बात के लिए प्रेरित किया गया कि वे अपने क्षेत्र गांव मोहल्ले और ग्राम सभा में बाल हितैषी माहौल बनाने में अपनी सकारात्मक भूमिका निभाएं। बच्चों के साथ दुर्व्यवहार ना होने दें। स्थानीय लोगों ने हस्ताक्षर अभियान में बढ़-चढ़कर भागीदारी करते हुए यह संकल्प भी लिया कि वे अपने क्षेत्र में बाल हितैषी माहौल बनाने में सकारात्मक भूमिका निभाएंगे।
- ये रहे उपस्थित
इस अवसर पर दीपक अग्रवाल, सोनू रजक, गोलू आर्मो, भेजम सिंह ठाकुर, परमानंद कतिया, इमरान खान, अंजली खत्री, शुभम अवधिया, प्रकाश थापा, प्रकाश चौधरी, नरेंद्र पटेल और स्थानीय लोगों की उपस्थिति रही
إرسال تعليق