बदायूं। एक व्यक्ति द्वारा कथित तौर पर डुबोकर मारे गए चूहे के फॉरेंसिक परीक्षण में पाया गया है कि उसकी मौत का कारण ‘फेफड़े में संक्रमण' था। भारतीय पशु चिकित्सा अनुसंधान संस्थान के विशेषज्ञों ने यह फॉरेंसिक परीक्षण किया।
बदायूं के पशु प्रेमी विकेंद्र शर्मा ने पिछले सप्ताह आरोप लगाया था कि मनोज कुमार नाम के व्यक्ति ने इस चूहे की पूंछ में धागे से पत्थर बांधकर उसे नाले में फेंका। शर्मा ने तब चूहे को बचा लिया था, लेकिन बाद में वह मर गया था।
- चूहे की मौत की वजह फेफड़े में संक्रमण
बरेली स्थित भारतीय पशु चिकित्सा अनुसंधान संस्थान (आईवीआरआई) के संयुक्त निदेशक (जेडी) केपी सिंह ने कहा, ‘चूहे की फॉरेंसिक जांच दो पशु चिकित्सकों की टीम ने की। जांच में चूहे के फेफड़े सूजे हुए पाए गए। हमारे विशेषज्ञ इस नतीजे पर पहुंचे कि चूहे की मौत फेफड़े के संक्रमण के कारण श्वास लेने में बाधा के कारण हुई है।'
- नहीं मिली फॉरेंसिक रिपोर्ट
इस बीच, पुलिस उपाधीक्षक (नगर) आलोक मिश्रा ने कहा, ‘हमें अभी तक कोई फॉरेंसिक रिपोर्ट नहीं मिली है। प्राथमिकी दर्ज करने के बाद आरोपी मनोज को जमानत पर छोड़ दिया गया था। रिपोर्ट की समीक्षा के बाद मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी।'
إرسال تعليق