जबलपुर। बीना से दमोह के बीच यात्रा करने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए पश्चिम मध्य रेल प्रशासन द्वारा बीना से दमोह के बीच नई पैसेंजर स्पेशल अनारक्षित गाड़ी का शुभारंभ आज सोमवार 12 दिसंबर से किया जा रहा है, 10 कोच की यह ट्रेन पूर्णत: अनारक्षित रहेगी तथा बीना से दमोह के बीच के सभी 18 स्टेशनों पर रुक कर यात्रियों को सुविधा प्रदान करेगी।
इस संबंध में वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक विश्वरंजन ने बताया कि आज सोमवार 12 दिसंबर को ट्रेन नंबर 01885 बीना-दमोह पैसेंजर बीना से शाम 18:00 बजे रवाना होगी जो कि सागर में शाम को 19:35 बजे तथा दमोह में रात 22:00 बजे पहुंचेगी। श्री रंजन ने बताया कि वापसी में यह गाड़ी दमोह-बीना पैसेंजर नंबर 01886 अगले दिन 13 दिसंबर मंगलवार को सुबह 6:00 बजे दमोह स्टेशन से प्रस्थान करेगी तथा सागर में सुबह 7:35 तथा बीना सुबह 9:35 बजे पहुंचेगी। प्रतिदिन चलने वाली उक्त गाड़ी मार्ग के सभी 18 स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहराव दिया गया है। जिससे कि छोटे स्टेशनों के यात्रियों को आवागमन की बहुप्रतीक्षित सुविधा प्राप्त होगी।
एक टिप्पणी भेजें