छात्राओं ने किया धुंआधार, भेड़ाघाट, तेवर का भौगोलिक अध्ययन


जबलपुर। शासकीय मानकुंवर बाई कला एवं वाणिज्य स्वशासी महिला महाविद्यालय की एमए प्रथम और तृतीय सेमेस्टर भूगोल की छात्राएं भूगोल विभाग के प्राध्यापकों के साथ शैक्षणिक भ्रमण पर अंतर राष्ट्रीय पर्यटन स्थल नर्मदा नदी पर प्राकृतिक रूप से निर्मित जलप्रपात धुंआधार, भेड़ाघाट, तेवर का भौगोलिक अध्ययन किया। इस क्षेत्रीय भौगोलिक अध्ययन को विश्व बैंक परियोजना ने आर्थिक सहायता दी है। भूगोल विभाग के अध्यक्ष डॉ. ब्रह्मानंद त्रिपाठी के निर्देशन में और विभाग के अन्य सदस्यों डॉ. किरण कुमार, डॉ. अजय तिवारी, श्रीमती बसंती अग्रवाल और हर्षा सिसोदिया के सहयोग से विद्यार्थियों ने संगमरमर की चट्टानों के बीच वी आकार की घाटी के प्राकृतिक भू आकारों का अध्ययन किया। साथ ही प्राकृतिक दृश्यवली का अवलोकन कर मनोरंजन किया। भेड़ाघाट के बाद छात्राएं भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग द्वारा संरक्षित ऐतिहासिक धार्मिक पर्यटन स्थल चौसठ योगिनी मंदिर का अवलोकन किया। छात्राओं ने तेवर में कल्चुरी कालीन प्राचीन मंदिर में त्रिपुर सुन्दरी देवी का दर्शन किए। भौगोलिक भ्रमण महाविद्यालय के विश्वबैंक परियोजना प्रभारी डॉ. जे के गुजराल के विशेष सहयोग और महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. रश्मि चौबे के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ़।

Post a Comment

Previous Post Next Post