खौफनाक : ताई की हत्या, मार्बल कटर से शव के किये कई टुकड़े; दिल्ली हाईवे पर अलग-अलग जगह फेंके



जयपुर। जयपुर में एक व्यक्ति ने अपनी ताई की हत्या कर शव के कई टुकड़े किये और पुलिस से बचने के लिये दिल्ली हाईवे के साथ अलग-अलग जगहों पर फेंक दिये। पुलिस ने शनिवार को इस घटना की जानकारी दी। पुलिस से बताया कि हत्या करने के बाद उसने पुलिस को सूचित किया कि उसके पिता के बड़े भाई की पत्नी (ताई) गायब है और उसने अन्य रिश्तेदारों के साथ उसकी तलाश शुरू कर दी। पुलिस को उस पर शक हुआ और जब उससे पूछताछ की गई तो उसने खुलासा किया कि उसने 11 दिसंबर को अपनी ताई को हथौड़े से मारकर मौत के घाट उतार दिया। पुलिस ने बताया कि अनुज शर्मा उर्फ ​​अचत्य गोविंद दास (33) को गिरफ्तार कर लिया गया है।
  • सीसीटीवी फुटेज में सूटकेस लेकर जाता दिखाई दिया अनुज
अनुज शर्मा पिछले 7-8 वर्षों से 'हरे कृष्ण' आंदोलन से जुड़ा हुआ था। हालांकि, जयपुर में संगठन के एक प्रवक्ता ने कहा कि शर्मा अपनी मां की मृत्यु के बाद पिछले एक साल से सक्रिय नहीं थे। शर्मा ने 11 दिसंबर की रात पुलिस को सूचना दी थी कि उसकी ताई सरोज शर्मा (65) सुबह मंदिर गई थी और तभी से लापता है। पुलिस ने कहा कि जांच के दौरान यह पाया गया कि उसके बयान भ्रामक थे, जिसके बाद उसकी गतिविधियों पर नजर रखी गई। सीसीटीवी फुटेज में वह सूटकेस लेकर अपने घर से निकलते नजर आ रहा था। एक रिश्तेदार ने उसे घर की रसोई के पास खून के धब्बे साफ करते हुए भी देखा था। इसके बाद, अनुज शर्मा को 13 दिसंबर को हिरासत में लिया गया था। पूछताछ के दौरान उसने कबूल कर लिया कि उसने अपनी ताई के सिर पर हथौड़े से वार कर हत्या की। ताई सरोज शर्मा अनुज के पिता के बड़े भाई की पत्नी थी और 1995 में ताया की मृत्यु के बाद से उनके साथ रह रही थी। अनुज शर्मा की मां का पिछले साल निधन हो गया था। पुलिस ने कहा कि 11 दिसंबर को अनुज शर्मा के पिता इंदौर गए थे और आरोपी और पीड़िता घर में अकेले थे। अनुज शर्मा दिल्ली जाना चाहता था लेकिन ताई ने मना कर दिया। इससे बाद तीखी बहस हुई और अनुज ने हथौड़े से उस पर वार किया। घटना किचन में हुई। पुलिस ने बताया कि आरोपी शव को घसीटते हुए बाथरूम में ले गए और मार्बल कटर से उसके 8-10 टुकड़े कर दिए। आरोपी ने शरीर के अंगों को एक सूटकेस में ले भरा और दिल्ली राजमार्ग पर अलग-अलग जगहों पर फेंक दिया। शरीर के अधिकांश हिस्से बरामद कर लिए गए हैं। 

Post a Comment

أحدث أقدم