पटना। बिहार में अक्सर अजीबो-गरीब मामले सामने आते है। लोहे का पुल चोरी हो जाता है, मोबाइल टावर चोरी हो जाता है, ट्रेन इंजन की चोरी हो जाती है, अब रातों रात पूरा एक किलोमीटर सड़क ही चोरी हो गया है। वहीं, सड़क की जगह खेत की जुताई हुई नजर आई और उसमें गेहूं भी बो (रोप) दिया गया।
सुबह जब लोगों ने देखा तो हैरान रह गए। अब मामले की जानकारी होने के बाद जिला प्रशासन जांच में जुटी है कि आखिर यह कैसे हुआ? मामला बिहार के बांका जिला के नवादा-खरौनी पंचायत के खरौनी गांव से जुड़ा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्रामीणों गांव के दक्षिण दिशा में स्थित खादमपुर गांव तक जाने वाली एकमात्र सड़क गायब होने की शिकायत पुलिस से की है।
पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए कार्रवाई शुरू कर दी है। बताया जाता है कि रातों-रात करीब एक किमी सड़क गायब हो गई। सड़क की जगह जोता हुआ खेत नजर आया। रातों रात एक किलोमीटर कच्ची सड़क को जोतकर गेहूं की बुआई कर दी गई। यह सड़क खरौनी और खादमपुर गांव को जोड़ती है।
खादमपुर और खरौनी गांव के लोगों ने इस सड़क पर बड़ी गाड़ियों के आवागमन पर रोक लगा दी है। जिसके बाद सड़क के आसपास जिन दबंगों की जमीन थी, उन्होंने सोमवार की रात इस पर कब्जा कर खेती कर दी। ग्रामीणों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी। उधर, प्रशासन भी सड़क को खोजने में जुट गई है कि आखिरकार जिस कच्ची सड़क से होकर ग्रामीण वर्षों से आवाजाही करते थे, वह कच्ची सड़क सरकारी कागजात में रास्ता है भी या नहीं।
इस मामले पर रजौन सीओ मोहम्मद मोइनुद्दीन का कहना है कि हल्का राजस्व कर्मचारियों के प्राप्त प्रतिवेदन के आलोक में आरोपी की पहचान कर उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। जो सूचना है उसके अनुसार दोनों पक्ष ने अपनी दबंगई को लेकर सड़क पर कब्जा कर उस पर गेहूं की बुआई कर दिए हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है। वहीं, उनकी गिरफ्तरी के लिए छापेमारी भी शुरू कर दी गई है।
إرسال تعليق