प्रबुद्ध तथागत फाउंडेशन की टीम ने ग्रामीणों को किया कंबल का वितरण
बालाघाट। डॉ. भीमराव आंबेडकर की पुण्यतिथि व महापरिनिर्वाण दिवस के अवसर पर प्रबुद्ध तथागत फाउंडेशन बोरी लालबर्रा की टीम बालाघाट जिला मुख्यालय से लगभग 12 किमी दूर स्थित ग्राम बेहरई में फाउन्डेशन के पदाधिकारियों व सहयोगियों द्वारा ग्राम बेहरई के ग्रामीणों को कंबल का वितरण किया गया। इस कार्यक्रम के बतौर मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा नेत्री श्रीमती मौसम हरिनखेडे, प्रबुद्ध तथागत फाउंडेशन के सचिव महेंद्र मेश्राम, ग्राम पंचायत बेहरई सरपंच श्रीमति शारदा दिलीप टेंभरे, पूर्व सरपंच दिलीप टेंभरे, पत्रकार रफी अंसारी, चितरंजन नेरकार, पंकज डहरवाल, राहुल टेंभरे, हितेंद्र चौहान समेत ग्रामीण जन मौजूद रहे।
कार्यक्रम में बतौर अतिथि के रूप में पहुंची भाजपा नेत्री श्रीमती मौसम हरिनखेडे ने कहा कि समाज के हर वर्ग के लिए बाबा साहेब ने भारत की कानून व्यवस्था में सभी को सम्मान का अधिकार दिया, सबसे बड़े लोकतंत्र संविधान का निर्माण किया। उन्होने कहा कि प्रबुद्ध तथागत फाउंडेशन के द्वारा बेहरई गांव में सेवा कार्य के तहत 6 दिसंबर को डॉ. बाबा साहेब आंबेडकर के पुण्यतिथि जिसे महापरिनिर्वाण दिवस के रुप में मनाया गया है।
एक टिप्पणी भेजें