हिमाचल के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू कोरोना पॉजिटिव, सभी कार्यक्रम रद्द



शिमला। हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू कोरोना पॉजिटिव हो गए है। एक सरकारी प्रवक्ता ने शिमला में कहा कि मुख्यमंत्री का आज नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से शिष्टाचार भेंट का कार्यक्रम था। इससे पहले उनका कोरोना टेस्ट हुआ, जिसमें उनमें कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई। प्रवक्ता ने कहा कि इसके बाद सुक्खू की प्रधानमंत्री से भेंट को स्थगित कर दिया गया। 
उन्होंने ये भी कहा कि मुख्यमंत्री में कोरोना संक्रमण के कोई लक्षण नहीं है और एहतियात के तौर पर मुख्यमंत्री ने खुद को क्वारंटीन कर दिया है। इसके उपरांत मुख्यमंत्री के सभी प्रस्तावित कार्यक्रम स्थगित कर दिए गए हैं। इस बीच मुख्यमंत्री के कोरोना पॉजिटिव होने के कारण विधानसभा का 22 दिसंबर से प्रस्तावित शीतकालीन सत्र स्थगित कर दिया गया है। 
मुख्यमंत्री के प्रधान मीडिया सलाहकार नरेश चौहान ने शिमला में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि मुख्यमंत्री में कोरोना संक्रमण के कोई लक्षण नहीं है। इसके बावजूद उनके सभी प्रस्तावित कार्यक्रम स्थगित कर दिए हैं। इसमें 22 से 24 दिसंबर तक धर्मशाला के तपोवन में होने वाला विधानसभा का शीतकालीन सत्र और 21 दिसंबर को धर्मशाला के जोरावर स्टेडियम में प्रस्तावित अभिनंदन समारोह भी शामिल है। उन्होंने कहा कि विधानसभा सत्र और अन्य कार्यक्रमों की तिथियां अब नए सिरे से निर्धारित की जाएंगी।
सुक्खू, उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री, राज्य कांग्रेस प्रमुख प्रतिभा सिंह और 38 नवनिर्वाचित विधायकों के साथ 16 दिसंबर को राजस्थान में राहुल गांधी के नेतृत्व वाली कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा में शामिल हुए थे।

Post a Comment

أحدث أقدم