बरगी नगर से जायरीनों का जत्था हज यात्रा के लिए रवाना




बरगी नगर l मक्का मदीना की 40 दिवसीय पवित्र हज यात्रा उमरा पर बरगी नगर के 4 हज यात्री शेख मुस्तफा और नजमा मंसूरी, शेख अमीन और मुन्नी बी को नगर वासियों ने जबलपुर रेलवे स्टेशन जाकर विदाई दी | सभी लोगों ने फूल मालाएं पहनाकर हज यात्रा की मुबारकबाद पेश की | इस अवसर पर शेख कासिम, शेख इरशान पीरन बी, शेख महमूद, शेख मेहंदी, शेख रफीक और मदीना जामा मस्जिद कमेटी के सदर पप्पू भाई जान ने हज यात्रा के लिए मुबारकबाद दी है |

Post a Comment

और नया पुराने