दमोह से बीना के लिए ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया

       

   जबलपुर। जबलपुर रेल मंडल के अन्तर्गत दमोह से बीना के बीच चलने वाली स्पेशल यात्री गाड़ी नंबर 01885/ 86 को मंगलवार 13 दिसंबर को दमोह स्टेशन से प्रातः 6:30 बजे रवाना किया गया। ट्रेन के शुभारंभ के अवसर पर जनप्रतिनिधियों ने दमोह स्टेशन पर हरी झंडी दिखाकर उक्त गाड़ी को सागर, बीना की ओर रवाना किया। यह गाड़ी अनारक्षित है तथा दमोह से सागर के मध्य सभी 17 स्टेशनों पर रुकते हुए चलेगी दमोह से प्रातः 6:00 चलकर सागर में सुबह 7:30 बजे तथा बीना सुबह 9:30 बजे पहुंचेगी वापसी में बीना से शाम 6:00 बजे चलकर सागर होते हुए रात 10:00 बजे दमोह आ जाएगी। इस अवसर पर सांसद प्रतिनिधि नरेंद्र बजाज, राज कुमार सिंह, पार्षद विक्रांत गुप्ता, रघु श्रीवास्तव, मुकेश पटेल, सतीश जैन, धीरेंद्र सिंह, मानिक सचदेवा, प्रीतम चौकसे सहित रेलवे के मंडल वाणिज्य प्रबंधक सुनील श्रीवास्तव वाणिज्य विभाग के सादिक खान, आरएस मीणा, राजेश सहगल स्टेशन प्रबंधक जीएस मीना सहित अनेक अधिकारी भी उपस्थित थे। 

Post a Comment

और नया पुराने