जबलपुर रेल मंडल में मनाया गया ऊर्जा संरक्षण दिवस


जबलपुर। ऊर्जा संरक्षण दिवस के अवसर पर जबलपुर रेल मंडल में ऊर्जा संरक्षण को लेकर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन पूरे मंडल में किया गया। इस मौके पर मंडल कार्यालय में बैनर और पोस्टर लगाकर रेल कर्मचारियों को ऊर्जा के संरक्षण एवं बचत के लिए जागरूक किया गया। रेलवे की मिलेनियम एवं बजरंग रेल कॉलोनी में रेलवे स्टाफ द्वारा ऊर्जा संरक्षण रैली निकाली गई। इसी तरह कटनी, सागर, सतना, नरसिंहपुर आदि स्थानों पर भी ऊर्जा संरक्षण को लेकर मंडल के विद्युत विभाग के कार्यालयों में अनेक आयोजन किए गए। इस संबंध में मंडल विद्युत अभियंता अख्तर यजदानी ने बताया कि वरिष्ठ मंडल विद्युत अभियंता संजय मनोरिया के निर्देशन और मंडल रेल प्रबंधक विवेकशील और अपर मंडल रेल प्रबंधक दीपक कुमार गुप्ता और अमितोज बल्लभ के मार्गदर्शन में ऊर्जा संरक्षण के लिए हुए जागरूकता कार्यक्रम में लोगों ने रुचिपूर्वक हिस्सा लिया।

Post a Comment

Previous Post Next Post