म.प्र. छात्र संघ ने कुलपति को सौंपा ज्ञापन
जबलपुर। म.प्र. छात्र संघ के अध्यक्ष अभिषेक पाण्डेय के नेतृत्व में कुलपति मध्यप्रदेश मेडिकल यूनिवर्सिटी जबलपुर को छात्रों की विभिन्न मूलभूत मांगों के संबंध में एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में प्रमुखतः बीएएमएस की सत्र 2019 से आज तक 31 बार समय सारणी में बदलाव हुआ और सत्र 15 माह की देरी से चल रहा है। सत्र में प्रवेश हेतु विद्यार्थियों का टाइम टेबल भी दो बार निरस्त कर तीसरी बार दो माह बाद परीक्षाएं आयोजित करने टाइम टेबल घोषित किया गया। तत्काल संशोधित परीक्षा सारिणी घोषित कर 15 दिन बाद परीक्षाएं आयोजित कराने, विश्वविद्यालय स्थापना के पश्चात आज तक एकेडमिक केलेंडर घोषित नहीं किया गया, शीघ्र ही एकेडमिक केलेंडर घोषित किये जाने कि मांग कि गई है।
- साठ-गांठ और भ्रष्टाचार की यूनिवर्सिटी, कड़ी कार्रवाई की मांग
ज्ञापन में नर्सिंग पैरामेडिकल के सत्र 2018-19, 2019-20, 2020-21 की संबद्धता सत्र समाप्त होने के पश्चात वर्ष 2022 में नियम विरूद्ध प्रवेश प्रदान कर निजी महाविद्यालयों के संबद्धता प्रकरण सत्र समाप्त होने के बाद भी साठ-गांठ से करोड़ों खेल करके कार्य-परिषद् में रखकर खुले आम भ्रष्टाचार किया जा रहा है। ऐसे महाविद्यालय जिनका सत्र समाप्त होने के पश्चात सत्र 2022 में पिछले सत्रों की संबद्धता दी गई है। उनकी संबद्धता तत्काल समाप्त करके संबंधित अधिकारी के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई किये जाने की मांग की गई है।
- दो-दो साल तक नामांकन नहीं, तीन साल से एक ही कक्षा में पढ़ रहे छात्र
छात्र संघ के अध्यक्ष अभिषेक पाण्डे ने कहा कि विवि प्रशासन को 7 दिवस में उपरोक्त समस्याओं के निराकरण की कार्रवाई की जाये, अन्यथा छात्र संघ उग्र आन्दोलन करने बाध्य होगा जिसकी जवाबदारी विवि प्रशासन की होगी।
ज्ञापन सौंपते समय म.प्र. छात्र संघ के अध्यक्ष अभिषेक पांडे, अमन तिवारी, इशु सिंह, जतिन कनौजिया आकाश खरे, शिवांशु अवस्थी, अनमोल दुबे, ऋतिक असाटी, आर्यन बेटिया, हर्ष लोधी, आनंद रैकवार, अंकित प्यासी, नीलेश गर्ग, आदित्य पांडे, अनिकेत कुशवाहा, धनराज पटेल सहित अनेक छात्र उपस्थित रहे ।
إرسال تعليق