बालाघाट : जालंधर, राऊरकेरा और बेलगाम ने जीते मैच, सेमी फाइनल आज

श्री नारायण सिंह मेमोरियल अखिल भारतीय स्वर्ण कप हॉकी टूर्नामेंट का आयोजन 


बालाघाट। शहीद चन्द्रशेखर आजाद खेल मैदान में जिला प्रशासन व नेहरू स्र्पोटिंग क्लब के तत्वाधान में आयोजित श्री नारायण सिंह मेमोरियल अखिल भारतीय स्वर्ण कप हॉकी टूर्नामेंट के 5वें  दिन तीन क्वाटर फाइनल मैच खेले गए। जिसमें पहला मैच ईएमई जालंधर व सेफई इटावा के मध्य खेला गया। जिसमें जालंधर 2-0 गोल से विजयी होकर सेमी फाइनल में पहुंची। दूसरा मैच सेल राऊरकेरा व नेहरू स्र्पोटिंग क्लब बालाघाट के बीच खेला गया। जिसमें राऊरकेरा 4-0  गोल से विजयी हुई। तीसरा मैच मराठा रेजीमेंट बेलगाम व आरडबल्यूएफ बैंगलुरू के बीच हुआ जिसमें बैंगलुरू 2-1 गोल से विजयी हुई। मैच में अतिथि के रूप में जिला पंचायत अध्यक्ष सम्राट सरस्वार, पूर्व नपा अध्यक्ष रमेश रंगलानी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विजय डाबर, पार्षद श्वेता सौरभ जैन, योगिता विनय बोपचे उपस्थित रहे। 
इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष सम्राट सरस्वार ने कहा कि ऑल इण्डिया हॉकी टूर्नामेंट का आयोजन काफी सराहनीय है। जिले की जनता हॉकी खेल की प्रेमी है और टूर्नामेंट के सफल आयोजन की कामना करते हुए उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजन से जिले के खिलाड़ियों का भी उत्साह व रूचि बढ़ती है। 
  • अंतिम मैच का ट्रायबेकर में हुआ फैसला 
मंगलवार को बेलगाम व बैंगलुरू के बीच अंतिम क्वाटर फाइनल मैच खेला गया। दोनों ही टीम निर्धारित 70  मिनट के खेल तक 1-1  गोल से बराबरी पर रही। जिससे मैच के हार जीत का फैसला ट्रायब्रेकर से हुआ। जिसमें बेलगाम की टीम विजयी होकर सेमी फाइनल में पहुंची। मैच काफी रोमांचक था, जिसका दर्शकों ने भरपूर आनंद उठाया। यह टूर्नामेंट का पहला ट्रायब्रेकर में फैसला हुआ है। 
  • सेमी फाइनल मैच आज
टूर्नामेंट के अध्यक्ष किरण भाई त्रिवेदी ने बताया कि टूर्नामेंट के 6 वें दिन 14 दिसम्बर को सेमी फाइनल मैच खेले जाएंगे। जिसमें पहला मैच 2 बजे से ईएमई जालंधर व सेल राऊरकेरा के बीच खेला जाएगा। दूसरा मैच मराठा रेजीमेंट बेलगाम व आर्टलरी नासिक के मध्य खेला जाएगा। टूर्नामेंट का फाइलन मैच 15  दिसम्बर को खेला जाएगा। इस अवसर पर नेहरू स्र्पोटिंग क्लब के अध्यक्ष किरण भाई त्रिवेदी, महासचिव विजय वर्मा, ऋषभदास वैद्य, अशोक मोदी, मकरंद अंधारे, गोपाल धुर्वे, सुशील वर्मा, रमेश उके, राजकुमार शांडिल्य, विनोद साव, तुषार मानकर, ब्रजेश मिश्रा, वामन उके, चीनू गंगवानी, सुब्रत राय सहित अन्य पदाधिकारियों ने खेल प्रेमी दर्शकों से अधिकाधिक उपस्थिति की अपील की है।

Post a Comment

और नया पुराने