जबलपुर। एमपी पावर मैनेजमेंट कंपनी के प्रबंध संचालक का कार्यभार IAS रघुराज राजेन्द्रन ने क्षेत्रीय कार्यालय भोपाल में संभाल लिया। वर्ष 2004 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी श्री रघुराज इससे पूर्व प्रतिनियुक्ति पर केन्द्र शासन के विभिन्ना मंत्रालयों में पदस्थ रहे हैं। पावर मैनेजमेंट कंपनी के प्रबंध संचालक का पदभार ग्रहण करने से पूर्व वे केन्द्रीय विद्युत मंत्रालय में संयुक्त सचिव के पद पर कार्यरत थे। इससे पूर्व वे प्रधानमंत्री कार्यालय में लगभग एक वर्ष तक डायरेक्टर के पद पर पदस्थ रहे। रीजनल इंजीनियरिंग कॉलेज कालीकट से इलेक्ट्रॉनिक्स विषय में बी. टेक रघुराज राजेन्द्रन मध्यप्रदेश के भिंड, टीकमगढ़, डिंडौरी, दतिया व सिंगरौली में कलेक्टर रह चुके हैं।
IAS रघुराज राजेन्द्रन ने एमपी पावर मैनेजमेंट कंपनी के प्रबंध संचालक का कार्यभार संभाला
अक्षर सत्ता
0
एक टिप्पणी भेजें