बरगी नगर l संकुल केंद्र बरगी नगर के अंतर्गत शासकीय माध्यमिक शाला सहजपुरी में निःशुल्क साइकिल वितरण किया गया। जिसके अंतर्गत नव प्रवेशी कक्षा छठवीं के ग्राम पारा से आने वाले सभी 11 बच्चों को साइकिलें वितरित की गईं। साइकिलें प्राप्त कर बच्चों में आनंद का माहौल व्याप्त रहा। साईकिल वितरण कार्यक्रम में ग्राम सरपंच श्रीमती लक्ष्मी झारिया, उप सरपंच रघुनाथ मरावी, शाला प्रबंधन समिति अध्यक्ष मानक पटेल, विद्यालय के शिक्षक सतीश धूमकेति, अफरोज़ खान, जितेन्द्र मेश्राम, हितग्राही बच्चों के पालक दिनेश, रमेश, भगत सिंह, गेंदलाल, सोना बाई, मीरा बाई, बलराम, सिम्मू, रमेश बर्मन, भोला आदि उपस्थित रहे।
إرسال تعليق