ओमीक्रोन के उपस्वरूप से संक्रमित मिले 11 विदेशी यात्री, सरकार ने की सतर्क रहने की अपील


नई दिल्ली। भारत में 24 दिसंबर से 3 जनवरी के बीच आए अंतर्राष्ट्रीय यात्रियों की जांच के दौरान ओमीक्रोन के 11 उप स्वरूप मिले हैं। हालांकि ये सभी उपस्वरूप पहले से ही भारत में मौजूद हैं। आधिकारिक सूत्रों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस अवधि के दौरान कुल 19,227 अंतर्राष्ट्रीय यात्रियों की जांच की गई, जिनमें से 124 कोरोना वायरस से संक्रमित मिले और इन सभी को पृथकवास में रखा गया। 
सूत्रों ने बताया कि 124 संक्रमितों के नमूने आनुवंशिकी अनुक्रमण के लिए भेजे गए जिनमें से 40 के नतीजे आ गए हैं। उन्होंने बताया कि 14 नमूनों में एक्सबीबी.1 सहित एक्सबीबी उप स्वरूप मिले हैं जबकि एक नमूने में बीएफ 7.4.1 उपस्वरूप का संक्रमण मिला है। 
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने नागरिकों से बेवजह ना घबराने और सतर्क रहने के साथ ही सरकार द्वारा जारी दिशानिर्देशों का अनुपालन करने को कहा है।

Post a Comment

أحدث أقدم