रांझी से निकालेगी 2100 फीट मां नर्मदा चुनरी पदयात्रा




जबलपुर।  मां नर्मदा चुनरी पदयात्रा समिति के संयोजक और अध्यक्ष रामदास यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि मां नर्मदा जयंती के अवसर पर छठवें वर्ष 2100 फीट की नर्मदा चुनरी पदयात्रा का शुभारंभ  22 जनवरी को सुबह 9 बजे रांझी बड़ा पत्थर से साधु-संतों के द्वारा पूजन के बाद किया जाएगा।
पदयात्रा में रांझी क्षेत्र के हजारों की संख्या में नर्मदा भक्त हाथ में चुनरी लेकर पैदल रांझी बड़ा पत्थर से गोकलपुर, सतपुला, चुंगी, कांचघर, शीतलामाई, घमापुर, बेलबाग, सर्राफा, कमानिया, बड़ा फुहारा, लार्डगंज, मालवीय चौक, नगर निगम तीन पत्ती, शास्त्री ब्रिज, छोटी लाइन, रामपुर, ग्वारीघाट में पहुंचकर साधु-संतों और  जनप्रतिनिधियों के द्वारा मां नर्मदा का पूजन अर्चन कर 2100 फीट की चुनरी (इस पाठ से उस पाट) तक अर्पण कर नर्मदा भक्तों को भंडारा, प्रसाद वितरण किया जाएगा। 
समिति के सचिव मनोज सोनी, सहसचिव संदीप यादव, उपाध्यक्ष अमर सोनी, उपाध्यक्ष ईश्वरी पटेल, सदस्य सीताराम सैनी, उमेदा यादव आदि ने नर्मदा भक्तों से पदयात्रा में शामिल होने की अपील की है। 

Post a Comment

Previous Post Next Post