जवाहर नवोदय विद्यालय बरगी नगर : क्षेत्रीय एकता समागम कार्यक्रम 300 से ज्यादा कलाकारों ने लिया हिस्सा



बरगी नगर l शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत नवोदय विद्यालय समिति द्वारा प्रायोजित क्षेत्रीय एकता समागम दो दिवसीय कार्यक्रम बरगी नगर नवोदय में मनाया गया।  इस कार्यक्रम में नवोदय विद्यालय समिति क्षेत्रीय कार्यालय भोपाल के अंतर्गत मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ एवं उड़ीसा राज्यों के कुल 20 जवाहर नवोदय विद्यालयों के लगभग 250 छात्र-छात्राएं, 80 कला एवं संगीत शिक्षक प्रतिभागियों के रूप में इस कार्यक्रम में शामिल हुए।  
कार्यक्रम का उद्घाटन जबलपुर के आईआईटी डीएम निदेशक प्रो. प्रवीण एन. कोंडेकर ने कार्यक्रम के पहले दिन का उद्घाटन किया। इस कार्यक्रम में विशिष्ठ अतिथि डॉ. अपरूप दास निदेशक आईसीएमआर जबलपुर और डॉ. अमित कुमार दुबे, निदेशक सुरप्रभा संगीत महाविद्यालय की गरिमामय उपस्थिति रही। 
कार्यक्रम के अंतर्गत रचनात्मक लेखन, विसुअल और परफोर्मिंग आर्ट, सामूहिक गीत, क्षेत्रीय नृत्य (मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ एवं उड़ीसा के), थियेटर एवं सेमिनार को प्रतियोगिता के रूप में आयोजित किया गया। इस प्रतियोगिता का समापन निदेशक टीएफआर आई जबलपुर डॉ. नीलू सिंह की अध्यक्षता में किया गया। 
कार्यक्रम के दौरान उत्कृष्ट प्रतिभागियों और प्रस्तुतियों का चयन श्रीमती श्रीदेवी महापात्र प्राचार्य नवोदय विद्यालय सिवनी और वीरेन्द्र राय प्राचार्य नवोदय विद्यालय उमरिया के मार्गदर्शन में विभिन्न निर्णायक समिति  द्वारा राष्ट्रीय एकता समागम 2023 के लिये किया जायेगा। जिसका समय और स्थान की घोषणा नवोदय विद्यालय समिति द्वारा बाद में घोषित की जायेगी।  
कार्यक्रम में अतिथियों का स्वागत प्राचार्य के. जी. मल्लिकार्जन और वरिष्ठ शिक्षक पी. सी. झा द्वारा किया गया। कार्यक्रम का सफल संचालन जवाहर नवोदय विद्यालय बरगी नगर परिवार द्वारा किया गया। 

Post a Comment

Previous Post Next Post