नई दिल्ली। दिल्ली की रोहिणी कोर्ट ने सोमवार को कंझावला मौत मामले में 5 आरोपियों से पूछताछ करने के लिए तीन दिन की पुलिस रिमांड मंजूर की। आरोपियों को कड़ी सुरक्षा के बीच बंद अदालत कक्ष में पेश किया गया। लिंक मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट अजय सिंह परिहार ने मनोज मित्तल, अमित खन्ना, दीपक खन्ना, कृष्ण और मिथुन को तीन दिन की हिरासत में भेज दिया। अदालत ने दिल्ली पुलिस की दलीलें सुनने के बाद पुलिस हिरासत मंजूर कर ली। सूत्रों के मुताबिक, दिल्ली पुलिस ने 5 दिन की पुलिस रिमांड मांगी थी। जांच अधिकारी ने कहा कि मामले की जांच के लिए आरोपियों से पूछताछ कर एक-दूसरे से आमना-सामना कराया जाना है। पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धारा 279/304ए/304/34 के तहत मामला दर्ज किया गया है।
कंझावला मौत मामला : कोर्ट ने 5 आरोपियों को 3 दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा
अक्षर सत्ता
0
एक टिप्पणी भेजें