भोपाल/शहडोल। मध्य प्रदेश के शहडोल जिले के धनपुरी थाना इलाके में कुछ चोरों को चोरी करना बहुत भारी पड़ा। सोहागपुर ईस्टर्न कोल्ड फील्ड लिमिटेड क्षेत्र के अंतर्गत बंद पड़ी धनपुरी भूमिगत खदान के अंदर चोरी करने के इरादे से गए चोरों के एक समूह की दर्दनाक मौत हो गई। चोर बंद पड़ी खदान में कोयला और कबाड़ चोरी करने की इच्छा से अंदर गए थे, लेकिन अंदर दम घुटने के वजह से इनकी मौत हो गई।
गौरतलब है कि चार शख्स चोरी करने के लिए खदान के अंदर गए और बाहर एक युवक को पहरेदारी के लिए खड़ा कर दिया। काफी देर तक युवक वहा खड़ा रहा और पहरेदारी करता रहा। काफी समय बीतने के बाद उसका कोई भी साथी बाहर नहीं निकला। युवक को शक हुआ तो वो वहां से भाग गया और अपने परिवार वालों को पूरी बात बताई। मामले की खबर पूरे इलाके में फैल गई और पुलिस तक जा पहुंची। सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पुलिस पहुंची और खदान की जांच शुरू कर दी।
घटना की सूचना मिलने के बाद शहडोल पुलिस कोयला खदान पहुंची। गुरुवार देर रात से लेकर शुक्रवार सुबह तक सर्च अभियान चलाकर अधिकारियों ने शवों को कड़ी मशक्कत से बाहर निकाला। मृतकों की पहचान हजारी कोल जिसकी उम्र 30 वर्ष, राहुल कोल उम्र 23 वर्ष, कपिल विस्कर्म उम्र 21 वर्ष और राज महतो उम्र 20 वर्ष के रूप में हुई। ये सभी धनपुरी थाना क्षेत्र के रहने वाले थे। शवों को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है।
जानकारी के मुताबिक, कोयला उत्पादन करने वाली इस खदान को 6 साल पहले ही बंद कर दिया गया था। गुरुवार देर रात चोरी के इरादे से ये सभी चोर खदान में दाखिल हो गए, लेकिन दम घुटने के कारण इनकी मौत हो गई।
एसपी कुमार प्रतीक ने घटना की सूचना देते हुए बताया कि चारों शख्स पुरानी बंद पड़ी माइन में लोहे के सामान की चोरी करने के मकसद से घुसे थे। शुरुआती जांच में सामने आया है कि गैस लीक होने के कारण उनकी मौत हो गई होगी। बता दें कि मामले की जांच जारी है।
एक टिप्पणी भेजें