शिवपाल यादव के राष्ट्रीय महासचिव बनने से पार्टी में नई ऊर्जा का संचार : पी.एल.त्रिपाठी


कटनी। सपा नेता शिवपाल यादव के समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव बनने से समाजवादी पार्टी में नई ऊर्जा का संचार हुआ है । समाजवादी पार्टी के कटनी जिलाध्यक्ष एड. पी.एल.त्रिपाठी ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि पार्टी शिवपाल यादव के महासचिव बनने से आगामी म.प्र. विधानसभा चुनाव एवं लोकसभा चुनाव में नई ऊर्जा का संचार होगा। जिससे सदस्यों एवं कार्यकर्ताओं में विधानसभा/लोकसभा चुनाव में डटकर मुकाबला करने हेतु कहा। इस मौके पर राकेश कुमार सिंह प्रदेश प्रवक्ता, डाॅ. अनिता रंजन प्रदेश अध्यक्ष महिला सभा, एडवोकेट राजकुमार बख्शी, राजकुमार दासवानी, महेन्द्र पटेल, डाॅ. राकेश रंजन, रमेश मिश्रा, फूलचंद पटेल, रविशंकर बाजपेई, बी.पी.सिंह, राकेश श्रीवास्तव, राकेश चौदहा, जुबैद अहमद, बैजनाथ कुशवाहा, सुशील कुशवाहा, रामनरेश तिवारी, सौरभ संमाता, हीरालाल तिवारी, बुधई आदिवासी, अवतार सिंह बेदी, इमाम भाई, डाॅ. हरीश राय, श्रीचंद मनवानी, माहेश्वरी विश्वकर्मा, शिखा पाण्डेय, बीना नामदेव सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने अपनी ख़ुशी व्यक्त की। 

Post a Comment

أحدث أقدم