छात्रों ने शिक्षा और बेरोजगारी पर व्यक्त किये अपने विचार

स्वामी विवेकांनद कॅरियर मार्गदर्शन योजना के तहत निबंध प्रतियोगिता का आयोजन



जबलपुर। शासकीय महाकोशल महाविद्यालय, जबलपुर में स्वामी विवेकांनद कॅरियर मार्गदर्शन योजना के अंतर्गत विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करने के उददेश्य से स्वयं स्कॉलरशिप टेस्ट का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यार्थियों ने शिक्षा और बेरोजगारी विषय पर आयोजित निबंध प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। 
स्वामी विवेकानंद कॅरियर मार्गदर्शन योजना के संभागीय नोडल अधिकारी प्रो. अरुण शुक्ल ने बताया कि संस्था स्तर निबंध प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने उत्साह के साथ सहभागिता की और शिक्षा और बेरोजगारी विषय पर अपने विचार निबंध के माध्यम से लिखे। इस अवसर पर डॉ. शिवचंद्र वल्के, शिशिर मिश्रा, ओमप्रकाश के साथ महाविद्यालय के 65 विद्यार्थी उपस्थित रहे।

Post a Comment

أحدث أقدم