सामाजिक कुरीतियां मिटाने नुक्कड़ नाटक से दिया संदेश



बरगी नगर l बरगी विधानसभा में सामाजिक समरसता बढ़ाने विशेष गांधी चौपाल कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इसी श्रंखला में बरगी नगर बस स्टैंड प्रांगण में सामाजिक कार्यकर्ताओं द्वारा गांधी चौपाल कार्यक्रम के अंतर्गत विविध नुक्कड़ नाटकों का प्रदर्शन किया गया l नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जनमानस को नशा मुक्त समाज, जात-पात, छुआछूत की भावना से परे हटकर सामाजिक समरसता एकता भावना को प्रेम भाईचारे तथा सौहार्द्र के साथ बनाए रखने जागरूक किया गया। नुक्कड़ नाटक के साथ-साथ बीच-बीच में देशभक्ति के तराने गाकर संदेश दिया गया। कार्यक्रम बरगी विधायक संजय यादव के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया। कार्यक्रम के दौरान कांग्रेस के बरगी विधानसभा महासचिव सोनू रजक, नगर अध्यक्ष प्रकाश थापा, उमेश ठाकुर और सनी ब्रह्म्हे सहित समस्त कांग्रेसी कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही।

Post a Comment

और नया पुराने