चीन में बने पतंग के मांझे से कबाड़ व्यवसायी का गला कटा, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती, दो गिरफ्तार



उज्जैन। प्रतिबंध के बावजूद चाइना डोर के उपयोग से आम आदमी की जान पर बन रही है। पुलिस की धरपकड़ की कार्रवाई के बावजूद चाइना डोर के उपयोग से हताहत हो रहे हैं। लगातार दूसरे दिन शहर में चायना डोर से गला कटने का मामला सामने आया है। गुरुवार शाम को हरीफाटक ब्रिज से घर जांसा पुरा जा रहे कबाड़ व्यवसायी मोइनुद्दीन (30) का गला कट गया। 

गंभीर स्थिति में उसे निजी अस्पताल में भर्ती किया गया है। हादसा दो थाना महाकाल एवं नीलगंगा की सीमा के अंतर्गत हुआ। अपरांह के समय स्क्रेप व्यवसायी मोइनुद्दीन पिता वज़ीरुद्दीन अपनी बाईक पर हरि फाटक ब्रिज पर गदा पुलिया की और से चढ़े और बेगमबाग की तरफ उतरते समय हरिफाटक ब्रिज पर वे कुछ समझ पाते इससे पूर्व आकस्मिक रूप से गले पर आई चाइना डोर से उनका गला कट गया।

घायल को पहले जिला अस्पताल ले जाया गया जहां से उन्हें निजी अस्पताल भेज दिया गया। घायल को निजी अस्पताल में भर्ती कर आपरेशन थियेटर में गले पर टांके लगाए गए हैं। उनकी हालत खतरे से बाहर है। फिलहाल इलाज जारी जारी हनीलगंगा थाना प्रभारी तरूण कुरील साना की जानकारी आने पर पुलिस टीम अस्पताल भेजी जाएगी। 

घायल के बयान के उपरांत घटना स्थल का स्पष्ट होने पर प्रकरण दर्ज किया जाएगा। एक दिन पूर्व कोतवाली थाना के पास 6 वर्ष की मासूम का गला कट गया था। चाइना डोर से एक वर्ष पूर्व जीरो पाईंट ब्रिज पर युवती का गला कटने पर उसकी ईलाज के दौरान मौत हो चुकी है।
  • एक आरोपी से 2 गट्टे जब्त,एक पतंग उडाते पकड़ाया 
चाइना डोर पर क्रय विक्रय एवं उपयोग के जिला दंडाधिकारी के आदेश के बावजूद लोग उसका उपयोग करने से बाज नहीं आ रहे हैं। चिमनगंज थाना प्रभारी जितेन्द्र भास्कर के अनुसार बुधवार रात को पदमावती एवेन्यू कानीपुरा रोड से अंतरिक्ष 32 वर्ष निवासी इंदिरा नगर को चाइना डोर के 2 गट्टे के साथ गिरफ्तार किया है। 

अब चायना डोर का उपयोग कर पतंग उड़ाने वालों को भी पकड़ा जा रहा है। गुरुवार शाम को पुलिस ने तिरूपति धाम कालोनी से यहीं के निवासी गौरव 21 वर्ष को चायना डोर से पतंग उड़ाते पकड़ा है। दोनों ही आरोपियों पर भादवि की धारा 188 के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है।

Post a Comment

أحدث أقدم