कंझावला हादसे में लड़की के साथ स्कूटी पर सवार उसकी सहेली निधि ने मीडिया के सामने आकर उस हादसे के बारे में बताया
नई दिल्ली। कंझावला हादसे में लड़की के साथ स्कूटी पर सवार उसकी सहेली निधि ने मीडिया के सामने आकर उस हादसे के बारे में बताया है। वह इस हादसे की चश्मदीद हैं। निधि ने बताया कि वह (मृतिका) नशे की हालत में थी लेकिन दोपहिया वाहन चलाने पर जोर दे रही थी। हादसे का जिक्र करते हुए मृतिका की दोस्त ने बताया कि कार से टकराने के बाद वह कार के नीचे आ गई, उसके साथ घिसटती चली गई। मैं डर गई और वहां से चली गई, किसी से कुछ नहीं बताया।
उसने बताया कि हादसे के बाद जब लड़की गाड़ी के नीचे फंस गई थी तो वो चिल्लाती रही बचाओ...बचाओ लेकिन कार वाले उसे घसीटते रहे। उसने ये भी बताया कि गाड़ी में कोई म्यूजिक नहीं चल रहा था। बता दें कि इस केस में पकड़े गए पांचों आरोपियों ने अपने बयान में कहा था कि हादसे के वक्त वो शराब के नशे में थे और कार में तेज म्यूजिक चल रहा था, जिसके कारण उन्हें किसी तरह की आवाज नहीं आई।
- पीड़िता को बदनाम करना बंद करें : स्वाति मालीवाल
उधर, दिल्ली महिला आयोग (डीसीडब्ल्यू) की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने कंझावला मामले में टीवी पर दिखाए जा रहे "घटिया बयानों" की मंगलवार को निंदा की और लोगों से कहा कि वे पीड़िता को बदनाम करना बंद करें। कंझावला में 20 वर्षीय अंजली सिंह की स्कूटी को एक कार ने टक्कर मार दी और उसे शहर की सड़कों पर करीब 12 किलोमीटर घसीटते हुई ले गई।
रविवार को हुई इस घटना में युवती की मौत हो गई थी। इस मामले में गिरफ्तार पांच लोगों को तीन दिनों की पुलिस हिरासत में भेजा गया है।
मालीवाल ने ट्वीट किया, ‘‘सुबह से होटल मालिक के घटिया बयान टीवी चैनल पर दिखाए जा रहे हैं, वो कह रहा है लड़कियों ने शराब पी थी, झगड़ा कर रही थीं और मैंने उन्हें बाहर निकाल दिया। अगर लड़कियां नशा करके झगड़ा कर रही थीं तो पुलिस बुलाते, देर रात में उन्हें होटल से क्यूं निकाला? नशे का क्या सबूत है? पीड़िता को बदनाम करना बंद करें।’’
एक टिप्पणी भेजें