सोशल मीडिया पर रेलवे में भर्ती की फर्जी जानकारी देने वाले पकड़े गए

फर्जी खबर फैलाने वाली गैंग का जबलपुर आरपीएफ द्वारा भंडाफोड़, गया से 2 आरोपी गिरफ्तार



जबलपुर। रेल सुरक्षा बल (आरपीएफ) में आरक्षक के पद पर 19800 पदों पर भर्ती निकलने का फर्जी विज्ञापन प्रसारित करने वाली एक गैंग के दो सरगनाओं को रेल सुरक्षा बल जबलपुर की टीम ने बिहार के गया शहर से खोजकर गिरफ्तार किया है। इंटरनेट तथा सोशल मीडिया साइटस् में उक्त भर्ती का विज्ञापन जारी कर बेरोजगार युवाओं को भ्रमित कर वसूली करने की जानकारी अलग-अलग माध्यमों से प्राप्त होने पर वरि. मण्डल सुरक्षा आयुक्त, रेल सुरक्षा बल, जबलपुर अरूण त्रिपाठी के मार्गदर्शन में आईटी सेल जबलपुर प्रभारी दीपेश मिश्रा और अभिषेक कुशवाहा द्वारा इस पर जाँच प्रारंभ की गई। सोशल मीडिया में चले रहे विज्ञापन से प्राप्त लिंक में एक वाॅट्सअप ग्रुप Govt. Job center एवं टेलीग्राम ग्रुप Education ki duniya का संचालक/एडमिन जिसमें RPF Constable New Bharti 2023 की कुल 19,800 भर्ती का फर्जी विज्ञापन प्रकाशित कर दो संदिग्ध मोबाइल नम्बरों से अपराधियों द्वारा छात्रों में भ्रम फैलाकर गुमराह किया जा रहा था। जिससे बड़ी संख्या में छात्रों में जिज्ञासा हुई और इस संबंध में रेलवे से पूछताछ करने लगे। जिस कारण रेलवे को इस संबंध में वेकेंसी नहीं निकलने का स्पष्टीकरण भी देना पड़ा। आरोपियों द्वारा फर्जी विज्ञापन लिंक, वाॅटसअप ग्रुप और टेलीग्राम ग्रुप को इस तरह डिजाइन किया था कि जब भी कोई जिज्ञासु छात्र इनको खोल कर देखता था तो इनके व्यूअर बढते और उसके बदले में उनको वेबसाइटों से आर्थिक लाभ मिलता था। इस तरह के फर्जी विज्ञापन से व्यूअर ज्यादा देर तक वेबसाइट पर रुकते हैं। जिससे उनको अधिक डॉलर में पैसे मिलता हैं। आरोपियों ने व्हाट्सएप, टेलीग्राम और वेबसाइट के माध्यम से  RPF Constable New Bharti 2023 का फर्जी विज्ञापन पोस्ट किया।  प्रोमोटर और एडमिन की जानकारी तकनीकी  माध्यमों से एकत्र कर वेबसाइट के माध्यम से अपने व्यूअर को बढ़ाकर अमेरिकन डॉलर में पैसे कमाते हैं और उक्त सूचना की सत्यता की जांच हेतु आईटी सेल जबलपुर द्वारा समस्त डिटेल घटना स्थल के आधार पर आरपीएफ पोस्ट गया के माध्यम से भेजा गया और अनुरोध किया गया कि अपराधियों के विरूद्ध उचित कानूनी कार्यवाही करने का अनुरोध किया गया। उक्त सूचना की सत्यता की जांच हेतु आईटी सेल जबलपुर द्वारा उपलब्ध कराई गई मोबाइल संख्या को जिला पुलिस प्रशासन साइबर सेल से टावर लोकेशन प्राप्त किया गया। जिसका टावर लोकेशन एसडीआर में दिए गए पते पर केंद्रित पाया गया।जिस पर RPF/PST/GAYA एवं सीआईबी गया की संयुक्त टीम ने थाना वजीरगंज को सूचित करते हुए ग्राम - तिलोरा, थाना- वजीरगंज, जिला गया पहुंच कर दिए गए पता पर छापेमारी की गई, छापेमारी के दौरान घर के एक कमरे में दो व्यक्ति मोबाईल व लैपटॉप पर काम करते मिले। दोनों व्यक्तियों से नाम पता पूछने पर दोनों ने अपना नाम कुन्दन कुमार उम्र करीब 21 वर्ष और सोनू कुमार उम्र करीब 22 वर्ष दोनों ग्राम तिलोरा, पो. - तुंगी , थाना- वजीरगजं, जिला गया बताया। उक्त दोनों व्यक्तियों के कब्जे से बरामद मोबाइल और लैपटॉप को चेक करने पर उक्त दोनों व्यक्तियों द्वारा बनाए गए व्हाट्सएप, टेलीग्राम और वेबसाइट के माध्यम से  RPF Constable New Bharti 2023  का फर्जी विज्ञापन पोस्ट किया हुआ पाया गया तथा टेलीग्राम एप को चेक करने पर चैनल Education ki Duniya का प्रोमोटर तथा एडमिन पाया गया। जिस के संबंध में पूछने पर उन दोनों के द्वारा बताया गया कि इस वेबसाइट के माध्यम से अपने व्यूअर को बढ़ाकर अमेरिकन डॉलर में पैसे कमाते हैं और इस तरह के फर्जी विज्ञापन से व्यूअर ज्यादा देर तक वेबसाइट पर रुकते हैं। जिससे हमें अधिक डॉलर में पैसे मिलता हैं। यह काम हम लोग वर्ष 2019 से कर रहे हैं। उक्त दोनों व्यक्तियों को भर्ती विज्ञापन की सत्यता की जांच किए बिना सदोष लाभ हेतु भर्ती विज्ञापन प्रकाशित किए जाने का अपराध बनने पर थाना वजीरगंज गया को अग्रिम कार्रवाई हेतु सुपुर्द किया गया, जहाँ उनके विरूद्ध धारा अंतर्गत 406, 419, 420, 120 बी आईपीसी और 67 बी आईटी एक्ट के तहत मामला पंजीकृत किया गया। मामले की जाँच वजीरगंज थाना,  गया, बिहार द्वारा की जा रही है।   

Post a Comment

और नया पुराने