दो दिवसीय स्वास्थ्य जागरूकता और मनोवैज्ञानिक परामर्श शिविर का आयोजन


जबलपुर। शासकीय महासके विज्ञान महाविद्यालय जबलपुर के स्वामी विवेकानंद रोजगार एवं स्थानन प्रकोष्ठ द्वारा महाविद्यालय में अध्ययनरत विद्यार्थियों के लिए दो दिवसीय स्वास्थ्य जागरूकता और मनोवैज्ञानिक परामर्श शिविर का आयोजन किया गया। जबलपुर के स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. अमिता सक्सेना और डॉ. नीता श्रीवास्तव ने बहुत ही सरलता से विद्यार्थी जीवन में अच्छे स्वास्थ्य की आवश्यकता को महत्वपूर्ण बताया और अच्छे व्यक्तित्व स्वस्थ शरीर की महत्ता को समझाया। मनोवैज्ञानिक परामर्श के लिए उपस्थित विषय विशेषज्ञ डॉ. सुमित पासी और डॉ. नीलिमा ने छात्रों को सामूहिक और व्यक्तिगत रूप से मनोवैज्ञानिक प्रशिक्षण प्रदान किया। प्रशिक्षण शिविर की सफलता के लिए प्राचार्य डॉ. एएल महोबिया ने अपना मार्गदर्शन दिया। इस अवसर पर वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. केएस दुबे ने अपनी विशेष उपस्थिति देकर प्रकोष्ठ के इस कार्य की सराहना की। प्रकोष्ठ प्रभारी डॉ जया बाजपेई ने इस शिविर के आयोजन के महत्व को विद्यार्थियों से साझा किया। 

Post a Comment

أحدث أقدم