पद यात्रियों को खिचड़ी वितरण कर कमाया पुण्य
करेली। मध्यप्रदेश की जीवन दायनी माँ रेवा के प्राकट्योत्सव पर करेली शहर के सर्वाधिक लोकप्रिय स्कूल आईकेआईपीएस स्कूल की समस्त टीम ने पद यात्रियों की सेवार्थ खिचड़ी वितरण किया। इस अवसर पर संस्था के संचालक पं. योगेश संतोष भारद्वाज ने अपने विचार में बताया मनुष्य जीवन परमार्थ के लिए है। स्वहित तो सभी सोचते हैं परंतु वास्तविक उद्धार यदि मनुष्य को चाहिए तो प्राणी मात्र के लिए हमे सद्भावना रखनी होगी और विचार एवं कर्म हमेशा परमार्थ के लिए होने चाहिए।
इस मौके पर टीम लीडर अनुराग कौरव के साथ टीम इन्क्रेडिबल के सदस्य पं. शैलेन्द्र बिल्थरे, दीपेश श्रीवास्तव, सौरभ कौरव, शिवानी सिंह, मुस्कान पटेल, अंजलि पटेल, विनीता पटेल, प्रतिभा पटेल, जॉइंट डायरेक्टर पं. प्रवेश भारद्वाज (जिला उपाध्यक्ष, सर्व ब्राह्मण सभा युवा प्रकोष्ठ), रिंकू जोशी, पी. डी. नेमा, मनोज पस्टारिया, अनिकेत कौरव ने सभी यात्रियों को खिचड़ी एवं पेयजल का वितरण कर पुण्य लाभ अर्जित किया।
एक टिप्पणी भेजें