शरद यादव सच्चे समाजवादी नेता थे : सूरज जायसवाल


जबलपुर/नर्मदापुरम। जनता दल यू के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और प्रखर समाजवादी नेता शरद यादव ने संस्कारधानी के लिए बहुत सौगातें दी हैं। बीमारी के चलते उनके निधन से राष्ट्र ने एक सच्चा समाजवादी नेता को दिया है, जिसकी भरपाई कभी नहीं हो सकती। श्री शरद यादव डॉ. राम मनोहर लोहिया से बहुत प्रभावित थे। डॉ. लोहिया के समाजवादी सिद्धांतों को उन्होंने अपने जीवन में अक्षरसः उतारा था। यह उद्गार जनता दल यू के प्रदेश अध्यक्ष सूरज जायसवाल ने पूर्व केंद्रीय मंत्री शरद यादव के अंतिम संस्कार बाबई में एक श्रद्धांजलि सभा में व्यक्त किए। अंतिम संस्कार में जनता दल यू से सुभाष जायसवाल, उदय कुमार साहू, नीलेश, मुस्ताक अली आदि भी शामिल हुए।  

Post a Comment

और नया पुराने