नर्मदा के घाटों पर चलाया सफाई का अभियान


जबलपुर। इनोवेटर सोशल डेवलपमेंट सोसायटी ने नर्मदा के घाटों की सफाई का अभियान चलाया। जिसमें मुस्लिम समाज ने भी बढ़ चढ़कर अपना सहयोग प्रदान किया। डॉ. अविनाश गौर ने नर्मदा पूजन कर अभियान का शुभारंभ किया गया। इस अभियान में दीपा दुबे, सौरभ शुक्ला, नैंसी शुक्ला, निकिता दुबे राय, अभिषेक श्रीवास्तव, मंगेश ताम्हणकर, विवेक पांडे, निहाल सोंधिया, युनुस खान, मकसूद भाईजान, गुड्डू, अयूब, आरिफ, बिलाल, परवेज, फैयाज, सद्दाम और अन्य साथियों का विशेष सहयोग रहा।

Post a Comment

Previous Post Next Post