जबलपुर। जनता दल यू जबलपुर जिला कार्यकारिणी की बैठक में नए वर्ष में नया संकल्प नया लक्ष्य निर्धारित किया गया। जिसमें तय किया गया कि इस वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव में जनता दल यू अपनी पूरी ताकत के साथ चुनाव लड़ेगा। वह हर सामाजिक और राजनीतिक संगठन के साथ गठबंधन करने को तैयार है जो सामाजिक न्याय और जातिगत जनगणना के मुद्दे पर जदयू की नीति के साथ सहमत होंगे। प्रदेश अध्यक्ष सूरज जायसवाल ने जिला अध्यक्ष सुभाष जायसवाल को निर्देशित करते हुए कहा की वे जिले की आठों विधानसभा के अंदर बूथ स्तर पर संगठन को तैयार करने का काम पूरा करें और आदिवासी पिछड़े वर्ग की विधानसभा को प्राथमिकता के आधार पर रखें। जबलपुर में जनता दल यू मजबूत स्थिति में है। यहां से लोकसभा के लिए पूर्व केंद्रीय मंत्री शरद यादव लोकसभा में चुनकर गए थे। जबलपुर में मंगल पराग, सोबरन सिंह और कटनी से बच्चन नायक ने मजबूती के साथ समाजवादी नीतियों के तहत विधानसभा में जनहित की लड़ाइयां लड़ीं। जिसे आज भी जिले की जनता नहीं भूली। जबलपुर को मिली सभी बड़ी सौगात जनता दल यू की ही देन है, चाहे वह ट्रिपल आईआईटी हो, डुमना एयरपोर्ट, रेलवे जोन ऑफिस, एफसीआई का सेंट्रल ऑफिस, ब्रॉडगेज का बालाघाट में भूमि पूजन, बरगी बांध की नहर का निर्माण आदि ऐसे अनेक काम हैं, जो जबलपुर की जनता को सिर्फ याद भर दिलाना है वैसे भी जनता समाजवादी नीतियों के तहत नीतीश जी के द्वारा किए जा रहे कामों को मध्यप्रदेश में भी देखना चाहती है। इस अवसर पर शहडोल के रामविशाल पाल ब्यौहारी ने भारतीय जनता पार्टी के मंडल अध्यक्ष पद से इस्तीफा देकर जदयू की सदस्यता ग्रहण की। अपने साथियों के साथ जदयू में शामिल हुए एड. उदय कुमार साहू को प्रदेश सचिव की जिम्मेदारी प्रदेश अध्यक्ष हुए जयसवाल द्वारा सौंपी गई। इस अवसर पर प्रदेश सचिव डॉ. महेश सोंधिया, प्रदेश उपाध्यक्ष संतोष नेमा, जिला अध्यक्ष सुभाष जायसवाल, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ अध्यक्ष इमाम खान, आरपी गर्ग, जे पी दुबे, आनंद जैन, एचएस श्रीवास्तव, अनिकेत केसरवानी, एसके कोरी, जेपी किनारा, भरत यदुवंशी, मुन्ना लाल रैकवार, निलेश ठाकुर आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।
जनता दल यू अपनी पूरी ताकत के साथ चुनाव लड़ेगा विधानसभा चुनाव : सूरज जायसवाल
अक्षर सत्ता
0
एक टिप्पणी भेजें