प्रौढ़ शिक्षा की तर्ज पर चलाया जा रहा अभियान
बरगी नगर। बरगी परिक्षेत्र में संकुल स्तरीय एवं ग्राम स्तरीय शिक्षा नवभारत साक्षरता कार्यक्रम के अंतर्गत ग्राम स्तरीय प्रशिक्षण का समापन बरगी परिक्षेत्र की विभिन्न पंचायतों में हुआ। संकुल समन्वयक विपिन विश्वकर्मा ने बताया कि जिले के आदेश के तहत पहले संकुल केंद्र के नोडल अधिकारी व प्राइवेट संस्थान के प्राचार्य को प्रशिक्षण दिया गया। इसके बाद नोडल अधिकारियों ने ग्राम स्तरीय प्रशिक्षण को संपन्न कराया। श्री विश्वकर्मा ने बताया कि भारत सरकार की नई शिक्षा नीति "सबके लिए शिक्षा" कार्यक्रम के अंतर्गत 15 वर्ष की आयु का वयस्क जो आज भी निरक्षर हैं, उसे बुनियादी शिक्षा के तहत साक्षर करने का उद्देश्य सरकार का है। नि:शुल्क रूप से ग्रामीण अंचल के पढ़े लिखे लोगों द्वारा अक्षर साथी बन कर पढ़ने के लिए प्रेरित कर पढ़ाया भी जा रहा है। श्री विश्वकर्मा ने पढ़ने का आसान तरीके आज प्रशिक्षण में बताये। जिनमें पहले किसी व्यक्ति को पढ़ाने से पहले उसकी मनोस्थिति स्थिति को हार्टफूलनेस रिलैक्सेशन कुछ मिनट करा कर उसको संयमित व सकारात्मक बनायें। जिससे उसकी पढ़ने की क्षमता बढ़ जाए और आसानी से पढ़ाई कर सकें। इस कार्यक्रम व विभिन्न प्रशिक्षण में मुख्य रूप से योगेश शर्मा जिला प्रौढ़ शिक्षा अधिकारी, प्रकाश चंदेल जिला सह समन्वयक, अमृता कोरी विकासखंड समन्वयक, समस्त शासकीय व अशासकीय प्राचार्य, जन शिक्षक सहित विभिन्न एनजीओ, आंगनवाड़ी विभाग के कर्मचारी व पंचायत के सरपंच व सचिव की भूमिका उल्लेखनीय रही। ग्रामीण क्षेत्र में उक्त कार्यक्रम को लेकर ग्रामीणों में सकारात्मक माहौल है।
إرسال تعليق