जनवरी में मोबाईल टिकिट एप्प और टिकिट चेकिंग से पौने तीन करोड़ रूपये की रिकार्ड आय



जबलपुर। जबलपुर रेल मंडल को जनवरी में मंडल द्वारा यात्रियों को उनके मोबाईल एप्प से साधारण दर्जे की टिकिट बनाने के अभियान में विशेष प्रगति हासिल हुई। जिसके तहत जनवरी माह में 6531 नए यात्रियों ने यूटीएस एप्प को डाउनलोड करके अपनी यात्रा टिकिट बनाकर किराया में 3 प्रतिशत राशि की बचत की है। 
इस संबंध में वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक विश्व रंजन ने बताया कि जनवरी में मोबाईल एप्प के द्वारा 9546 टिकिट के माध्यम से एक लाख 20 हजार से अधिक यात्रियों द्वारा लेकर 16 लाख 85 हजार से अधिक राशि का भुगतान रेलवे को आनलाईन किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में मंथली सीजन टिकिट भी शामिल हैं।  
श्री रंजन ने बताया कि इसी तरह टिकिट चेकिंग में भी इस माह में 39 हजार 900 यात्रियों को अनियमित यात्रा करते हुए पकड़ कर उनसे दो करोड़ 65 लाख रूपये का जुर्माना वसूल किया गया। 
  • टिकिट बनवाने में मोबाईल एप्प लोकप्रिय
मोबाईल एप्प से टिकिट बनाने में यात्रियों को टिकिट खिड़की की लाईन से छुटकारा मिल रहा है। जिसके  कारण यह एप्प मंडल में दिन प्रतिदिन लोकप्रिय हो रहा है

Post a Comment

और नया पुराने