गांधी जी के विचारों ने दुनियाभर के राजनीतिक आंदोलनों को प्रेरित किया



जबलपुर। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर गांधी चौपाल कार्यक्रम का आयोजन पनागर विधानसभा के अंतर्गत महर्षि बाल्मीकि वार्ड क्र-78 बिलपुरा गांव में पूर्व जनपद सदस्य राजेश चौधरी और पूर्व जिला महामंत्री महेश चौहान द्वारा किया गया। 

कार्यक्रम में वक्ताओं ने कहा कि बापू के जीवन संघर्ष से सभी लोगों को अवगत कराया गया। उन्होंने कहा कि देश की आत्मा गांवों में बसती हैं, अत: देश तभी स्वावलंबी और विकसित होगा जब हमारे गांव स्वावलंबी और विकसित होंगे। 

वक्ताओं ने कहा कि अन्याय से लड़ने के लिए अहिंसा के रास्ते पर चलने की उनकी शिक्षा ने दुनियाभर के राजनीतिक आंदोलनों को प्रेरित किया। 

उन्होंने कहा कि दुनिया पर महात्मा गांधी के प्रभाव को कभी नहीं भुलाया जा सकता जा है। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 30 जनवरी को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस दिन को भारत में शहीद दिवस के तौर पर मनाया जाता है।  

कार्यक्रम में प्रदेश उप समन्वयक प्रशांत मिश्रा, जिला ग्रामीण समन्वयक दुर्गेश पटेल, शहर समन्वयक रवि पटेल, पनागर विधानसभा के समन्वयक सुभाष पटेल, जिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण के अध्यक्ष नीलेश जैन, ब्लॉक अध्यक्ष बेलखाड़ू मनीष पटेल, जिला पंचायत उपाध्यक्ष विवेक पटेल, महिला ब्लॉक अध्यक्ष महाराजपुर श्रीमती कल्पना महोबिया, राजेंद्र वाल्मीकि, महेश चौहान, राजेश चौधरी, नेम सिंह, रमेश मोहित, छोटेलाल पटेल, डॉ. संजय यादव, शैलेंद्र दिलराज, एड. संत सिंह, सेंगर, एड. विजय सिंह, मुकेश चक्रवर्ती, राकेश चक्रवर्ती, नितेश सोनी, मधु पाल सेंगर, अतुल विश्वकर्मा, हुकुमचंद जैन, रमेश रजक, सुनील सराठे, बीएल चौधरी, रघुनाथ विश्वकर्मा, सौरभ रजक, सोनल चौधरी, ओंकार, विशाली राम, पन्ना पटेल, रवि पटेल, चेतराम पटेल, राजेंद्र भूमिया, सुरेंद्र भूमिया, रामकेश कश्यप, वीरेंद्र भूमिया, प्रदीप चौधरी, हेमंत चौधरी, आशीष कश्यप, बेडी चौधरी, अंकित कश्यप, लल्लू गोंटिया, वासु चौहान, राजकुमार चक्रवर्ती, अठाई पटेल, भरत पटेल, प्रकाश कश्यप, सुनील भूमिया, श्रीमती माया देवी, श्रीमती प्रेमवती चौधरी, श्रीमती आरती चौधरी, श्रीमती ममता भूमिया, श्रीमती मुन्नी बाई कश्यप, श्रीमती सरोज बाई भूमिया, श्रीमती रुकमणी भूमिया, श्रीमती प्रीति भूमिया, श्रीमती इमरती भूमिया, श्रीमती पुना भूमिया, श्रीमती उषा भूमिया, श्रीमती प्रीति महोबिया, श्रीमती सरोज महोबिया, श्रीमती आरती महोबिया, श्रीमती सज्जो महोबिया और क्षेत्रीयजन उपस्थित रहे। ।

Post a Comment

और नया पुराने