सांसद खेल महोत्सव का बरगी में भव्य समापन




बरगी नगर l जबलपुर लोकसभा क्षेत्र के बरगी विधानसभा के बरगी मंडल में आयोजित सांसद खेल महोत्सव का बरगी खेल मैदान पर चल रहें तीन दिवसीय आयोजन का आज भव्य समापन हुआ। जिसमें शासकीय महाविद्यालय बरगी की छात्राओं ने कबड्डी एवं आईटीआई और बरगी महाविद्यालय के छात्रों ने कबड्डी और स्थानीय बरगी नगर की क्रिकेट टीम एवं बॉडी लाइन क्रिकेट टीम के बीच जोरदार क्रिकेट मैच खेले गए। जिसमें विजेता और उपविजेता टीमों को पुरुस्कार प्रदान किये गए। 

इस अवसर पर मुख्य रूप से मिलन सोनी, बल्ला जैन, संतोष चौकसे, संतोष दीक्षित, उमेश मिश्रा, श्रीमति लता शर्मा, आरती साहू, कनिका मजूमदार, सोना बर्मन, संतोष परिहार, अनिल मिश्रा, किशोर सिंह ठाकुर, अध्यक्ष भाजपा मंडल, राजेन्द्र पटेल, चैन सिंह,  श्रीकांत पटेल, पवन सनी, भाजयुमो बरगी मंडल अध्यक्ष राकेश गोलू आर्मो, पुष्पेंद्र साहू, अमन यादव, नितेश महाजन, जितेंद्र झरिया, मोहित बर्मन, आशु, शुभम ठाकुर आदि उपस्थित रहे।  

Post a Comment

أحدث أقدم