जबलपुर। मनोरंजन की दुनिया में जबलपुर संस्कारधानी के युवाओं को एक नया मंच देने की तैयारी में jabalpurmp.in group के संचालक सचिन गुप्ता और ओमप्रकाश होतवानी ने पहल की है। जबलपुर में मॉडलिंग, एक्टिंग और डांस कंपटीशन का आयोजन किया। जिसमें प्रथम ऑडिशन में कई प्रतिभाशाली लड़के और लड़कियों ने जजेस को अपने कला का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम का अगला चरण 5 फरवरी को होने जा रहा है। सचिन गुप्ता ने बताया कि सभी ऑडिशन राउंड के बाद सेमीफाइनल राउंड होगा और उसके बाद फाइनल राउंड जबलपुर शहर में भव्य रुप से आयोजित किया जाएगा। जीतने वाले प्रतिभागियों को मिस्टर एमपी, मिसेस एमपी, मिस एमपी और अन्य खिताबों से सम्मानित किया जाएगा। उन्हे आगे बढ़ने, मॉडलिंग, एक्टिंग और अन्य क्षेत्र में मदद की जाएगी। कार्यक्रम जबलपुर के सभी प्रतिभागियों को एक अच्छा मंच देने की तैयारी में किया जा रहा है। जिसमें एनिमेटर श्री धीर (जीनियस क्रिएशन ऑनर) फिल्म फेयर अवॉर्ड विनर, मिस इंडिया 2022 फर्स्ट रनरअप मिस मोहनी रिचा सहयोग कर रहे हैं।
संस्कारधानी के युवाओं को मिलेगा एक नया मंच
अक्षर सत्ता
0
إرسال تعليق