जबलपुर। भारत की मशहूर दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी TVS Motors के कई मोटरसाइकिल हमेशा से भारतीय ग्राहकों की पहली पसंद रहे हैं, जिसमें TVS Jupiter, TVS Sport, TVS Ntorque, TVS Radeon, TVS XL100 इत्यादि शामिल हैं जो स्कूटर और मोटरसाइकिल रेंज में उपलब्ध है. अगर आप टीवीएस की इन गाड़ियों को लेने का मन बना रहे हैं तो आपके लिए कंपनी ने बेहतरीन ऑफर जारी किए हैं.
TVS Jupiter, TVS NTorque और ऑफर वाले बाइक, स्कूटर के दाम.
टीवीएस ज्यूपिटर 110 सीसी इंजन के साथ 50 किलोमीटर प्रति लीटर के माइलेज पर यह गाड़ी महज ₹72632 एक्स शोरूम कीमत पर उपलब्ध है.
TVS Ntorque 125cc इंजन के साथ 40 किलोमीटर प्रति लीटर के माइलेज पर यह गाड़ी ₹87435 के एक्स शोरूम कीमत पर उपलब्ध है.
TVS Sport 110cc इंजन और 70 किलोमीटर प्रति लीटर माइलेज के साथ यह गाड़ी महज ₹59243 के एक्स शोरूम कीमत पर उपलब्ध है.
TVS Radeon 110cc इंजन और 65 किलोमीटर प्रति लीटर के माइलेज के साथिया गाड़ी ₹71610 के एक्स शोरूम कीमत पर उपलब्ध है.
TVS XL100 100 सीसी इंजन के साथ 55 किलोमीटर प्रति लीटर के माइलेज देने वाली यह गाड़ी महज ₹39900 एक्स शोरूम कीमत से उपलब्ध है.
TVS ने जारी किया Offer.
इन सारी गाड़ियों पर टीवीएस कंपनी ने 100% लोन और जीरो प्रोसेसिंग फी के साथ बिना किसी ब्याज दर के गाड़ियां शोरूम से ले जाने के लिए ऑफर के तहत उपलब्ध कराया है इन सब के तहत लोगों के 45000 तक की बचत होगी और फाइनेंस करने में खुद टीवीएस क्रेडिट, श्रीराम फाइनेंस, आईडीएफसी फर्स्ट बैंक एचडीएफसी बैंक इत्यादि शामिल है.
एक टिप्पणी भेजें